बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Top 10 @7 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है. बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसका असर राज्स्व पर भी देखने को मिल रहा है.

Patna
Patna

By

Published : Jun 4, 2020, 6:56 AM IST

बिहार की अबतक की ये रही 10 बड़ी खबरें :

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4326

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक कुल 25 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

कोरोना संकटकाल में राजस्व पर पड़ा जबरदस्त असर

बिहार का ग्रोथ रेट पिछले एक दशक से डबल डिजिट में है. लेकिन, कोरोना संकटकाल में राजस्व की कमी से कई योजनाओं पर असर पड़ना तय माना जा रहा है. ऐसे में राहत की बात ये है की बिहार सरकार केंद्र से कुल जीडीपी का 5% ऋण उगाही करने की अनुमति मांग रही थी और उसे केंद्र सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है. इससे बिहार सरकार 12 हजार 920 करोड़ से अधिक की राशि ऋण के रूप में वसूल कर सकेगी.

BHU के छात्रों ने मुंगेर विश्वविद्यालय को दी नई पहचान

मुंगेर विश्वविद्यालय बिहार के लोगो के लिए अखिल भारतीय डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें वाराणसी जिले में स्थित बीएचयू के दो छात्रों ने बाजी मारी है.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंचे पटना

संजय सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से बिहार के प्रवासी मजदूरों को दिक्कतें हुई हैं. उसे कोई नहीं भूल सकता है. केंद्र और राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों की सहायता करने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. सरकार ने साबित कर दिया है कि हम गरीबों के लिए संवेदनहीन हैं.

वर्चुअल रैली के विरोध पर मंत्री प्रमोद कुमार ने विपक्ष को बताया विजन लेस

गृह मंत्री अमित शाह के वर्चुअल रैली का विपक्ष चौतरफा विरोध कर रहा है. हालांकि, विपक्ष के जवाब देने के लिए बीजेपी के सीनियर लीडर मैदान में उतर गए हैं. मंत्री प्रमोद कुमार ने केंद्र सरकार का बचाव करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया है.

नीतीश सरकार की विफलता को मुद्दा बना कर RJD ने शुरू किया चुनावी अभियान

आरजेडी के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष मो. कलाम ने कहा कि ये सरकार की विफलता ही है कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि जाले विधानसभा क्षेत्र में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

तेजस्वी के आरोपों पर DGP का पलटवार

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक लाइव के माध्यम से गोपालगंज मामले पर कहा कि मैंने जात-पात के नाम पर कभी किसी का सपोर्ट नहीं किया है.

गर्मी की छुट्टियों के साथ सार्वजनिक अवकाश और संडे को भी काम करेंगे शिक्षक

शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के लिए आदेश जारी किया है. जिसमें यह कहा गया है कि हड़ताल की अवधि के वेतन समंजन के लिए शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी के आलावा सार्वजनिक अवकाश और रविवार को भी काम करना है.

प्रवासी श्रमिकों ने गांव में ही शुरू कर दिया पेवर ब्लॉक बनाने का काम

बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि सूरज एक हुनरमंद कारीगर है, जो बाहर से आए हुए हैं. निश्चित रूप से इनकी पूरी मदद की जाएगी, ताकि सूरज यहीं पर आकर काम कर सके.

एकता कपूर के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

परिवाद दायर करने वाले अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने एकता कपूर पर आरोप लगाया है कि देश की सीमा पर लड़ रहे सैनिकों और घर में रह रही उनकी पत्नियों को लेकर वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स' में बेहद आपत्तिजनक संवाद और दृश्य फिल्माया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details