पटनाः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को कोरोना से जंग, प्रकाश के संग करने का जो निर्णय लिया है. उसमें देश की सवा सौ करोड़ जनता उनके आह्वान पर आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए ब्लैक आउट कर दीप से प्रकाश कर आत्म शक्ति को जगायेंगे और कोरोना जैसे महामारी को देश से भगाएंगे.
पटनाः प्रधानमंत्री के अपील को सफल बनाने के लिए छात्राओं ने बनाया दीया
एक छात्रा ने बताया कि घी और तील के तेल से दीया जलाने पर उससे निकलने वाले अलौकिक शक्तियों से बुरी शक्ति नष्ट हो जाती है. इसलिए आप सभी भारत के प्रधानमंत्री के अपील पर ब्लैक आउट कर अपने-अपने घर के छत पर दीया जलाकर जगमग रोशनी से कोरोना जैसा अंधकार को खत्म करें.
छात्राओं ने बनाएं दीये
इसको लेकर पटना सिटी के चौक इलाके में छात्राओं ने सोशल डिस्टेंस बनाकर कर हजारों मोमबत्ती और दीये का निर्माण किया है. जिसे आज 9 बजे रात में 9 मिनट के लिए किये गए ब्लैक आउट में इस दीप को जला कर प्रकाश करेंगी. जिसके जलने से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होगी और दिव्य शक्ति उभर कर कोरोना महामारी को नष्ट कर इस संकट से निजाद दिलाएगी.
कोरोना जैसा अंधकार को खत्म करें
वहीं, एक छात्रा ने बताया कि घी और तील के तेल से दीया जलाने पर उससे निकलने वाले अलौकिक शक्तियों से बुरी शक्ति नष्ट हो जाती है. इसलिए आप सभी भारत के प्रधानमंत्री के अपील पर ब्लैक आउट कर अपने-अपने घर के छत पर दीया जलाकर जगमग रोशनी से कोरोना जैसा अंधकार को खत्म करें.