बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः प्रधानमंत्री के अपील को सफल बनाने के लिए छात्राओं ने बनाया दीया

एक छात्रा ने बताया कि घी और तील के तेल से दीया जलाने पर उससे निकलने वाले अलौकिक शक्तियों से बुरी शक्ति नष्ट हो जाती है. इसलिए आप सभी भारत के प्रधानमंत्री के अपील पर ब्लैक आउट कर अपने-अपने घर के छत पर दीया जलाकर जगमग रोशनी से कोरोना जैसा अंधकार को खत्म करें.

patnacity
patnacity

By

Published : Apr 5, 2020, 7:35 PM IST

पटनाः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को कोरोना से जंग, प्रकाश के संग करने का जो निर्णय लिया है. उसमें देश की सवा सौ करोड़ जनता उनके आह्वान पर आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए ब्लैक आउट कर दीप से प्रकाश कर आत्म शक्ति को जगायेंगे और कोरोना जैसे महामारी को देश से भगाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

छात्राओं ने बनाएं दीये
इसको लेकर पटना सिटी के चौक इलाके में छात्राओं ने सोशल डिस्टेंस बनाकर कर हजारों मोमबत्ती और दीये का निर्माण किया है. जिसे आज 9 बजे रात में 9 मिनट के लिए किये गए ब्लैक आउट में इस दीप को जला कर प्रकाश करेंगी. जिसके जलने से सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होगी और दिव्य शक्ति उभर कर कोरोना महामारी को नष्ट कर इस संकट से निजाद दिलाएगी.

दीया बनाती लड़कियां

कोरोना जैसा अंधकार को खत्म करें
वहीं, एक छात्रा ने बताया कि घी और तील के तेल से दीया जलाने पर उससे निकलने वाले अलौकिक शक्तियों से बुरी शक्ति नष्ट हो जाती है. इसलिए आप सभी भारत के प्रधानमंत्री के अपील पर ब्लैक आउट कर अपने-अपने घर के छत पर दीया जलाकर जगमग रोशनी से कोरोना जैसा अंधकार को खत्म करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details