पटना: बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी लगातार शराब का कारोबार जारी है. चुनाव समाप्त होने के बाद फिर से शराब माफिया नए तरीके से शराब के कारोबार में लगे हुए हैं. वहीं, एक बार फिर पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पटना जिले के बिहटा पुलिस थाना क्षेत्र के घोड़ाटॉप गांव के पास एक बाइक पर तीन लोग सवार थे जिनके पास से अंग्रेजी शराब की दो बोतलें बरामद हुई.
जानकारी के अनुसार बिहटा पुलिस द्वारा घोड़ाटॉप गांव के पास गश्त की जा रही थी. तभी काले रंग की अपाचे बाइक पर तीन लोग सवार होकर आते दिखे. जब उनकी नजर पुलिस पर पड़ी तो उन्होंने बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया. इसी दौरान पुलिस ने तीनों को भागकर पकड़ लिया. एक युवक के पास से दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई.
पटना का बिहटा पुलिस थाना क्षेत्र तीनों युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. साथ ही बाइक को भी जब्त कर लिया गया. वहीं, तीनों युवक बिहटा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जिनकी पहचान अभय कुमार, रणवीर कुमार और सोनू कुमार के रूप में हुई है. तीनों युवक से पूछताछ के बाद पता चला कि तीनों शराब के कारोबार से जुड़े हैं. तीनों यूपी और अन्य राज्य से अंग्रेजी शराब की सप्लाई भी करते हैं.
'तीनों युवक के पास से दो अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. फिलहाल बाइक और तीनों युवक को थाने लाया गया है. जिन पर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई भी जारी है'- अवधेश कुमार झा, बिहटा थानाध्यक्ष
बता दें कि बिहार में कई सालों से शराबबंदी है इसके बावजूद भी लगातार शराब माफिया दूसरे राज्यों से शराब का कारोबार करने में लगे हुए हैं. पुलिस लगातार छापेमारी भी करती है लेकिन शराब कारोबारी फिर से अपना कारोबार शुरू कर देते हैं.