बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के चुनावी मौसम में दलबदल, लालू के तीन विधायक थामेंगे JDU का हाथ

जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव जेडीयू कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. रविवार को महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी और फराज़ फातमी को राजद ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था.

Three RJD MLAs will join JDU
Three RJD MLAs will join JDU

By

Published : Aug 17, 2020, 12:40 PM IST

पटना: बिहार में दलबदल का इतिहास पुराना रहा है. कब कौन अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी का दामन थाम ले, कुछ कहा नहीं जा सकता. और जब मौसम चुनावी हो तो राजनेता तेजी से पाला बदलते हैं. सूत्रों के मुताबिक आरजेडी ने निकाले गए तीन विधायक आज जेडीयू का दामन थाम सकते है.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने रविवार को अपने तीन विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक राजद से निकाले गए तीनों विधायक आज जेडीयू में शामिल होंगे. जेडीयू के वरिष्ठ नेता वीजेंद्र यादव तीनों विधायकों को जेडीयू कार्यालय में पार्टी में शामिल करवाएंगे.

आरजेडी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला
आरजेडी के महासचिव आलोक मेहता ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर गायघाट के विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, पातेपुर की विधायक प्रेमा चौधरी और केवटी के विधायक फराज फातमी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के के करण निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि तीनों विधायकों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है. बता दें कि तीनों विधायक विभिन्न मंचों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details