पटनाः बिहार दिवस के मौके पर पटना के एस के मेमोरियल हॉल में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया. बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया. इस दौरान कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि यहां धार्मिक स्थलों के साथ-साथ पर्यटन स्थलों की भी भरमार है. जिसकी गिनती नहीं की जा सकती. कार्यक्रम में गृह विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुब्हानी, डीएम कुमार रवि के साथ शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की.
ऋचा मिस कर गईंलिट्टी-चोखा
उद्धघाटन सत्र में बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर ऋचा शर्मा ने अपनी आवाज का जादू खूब बिखेरा. ऋचा शर्मा ने बिहार के व्यंजन लिट्टी चोखा की तारीफकरते हुए कहा कि अगर मैं समय से पहले आ जाती तो लिट्टी चोखा जरूर खाती.लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऋचा ने पटनावासियों से कहा कि अगली बार जब भी पटना आऊं तो लिट्टी-चोखा जरूर खिलाना.
स्टेज पर प्लेबैक सिंगर ऋचा शर्मा बाहरी कलाकरों की रही धूम
बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत के साथ हुई. तो वहीं इतिहास पर आधारित एक प्रस्तुति दी गई. जिसमें बिहार के महापुरुषों की जीवनी के साथ यहां की प्रमुख्य त्योहारों को दिखाया गया. वहीं यमान और पारस ने भोजपुरी गाने पर दर्शकों को खूब झुमाया. लेकिन कार्यक्रम में हर बार सवाल ये उठता है कि स्थानिए कलाकरों से ज्यादा बाहरी कलाकरों को तवज्जो क्यों दी जाती है.
2010 होता आ रहा है आयोजन
मालूम हो कि बिहार सरकार द्वारा बिहार दिवस का आयोजन 2010 से किया जा रहा है. इस मौके पर जहां वीरसपूतों को याद किया जाता है तो वहीं राज्य के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कराई जाती है. बहरहाल बिहार दिवस पर जहां इतिहास को याद किया जाता है. वहीं, बढ़ते और विकास करते राज्यों की भी चर्चा खूब होती है.