बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जम्मू-कश्मीर के बारामुला में शहीद CRPF जवानों के परिवार को दिए जाएंगे 36-36 लाख रुपये'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बारामुला में शहीद हुए बिहार के जवानों के परिजनों को 36-36 लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही परिवार से एक-एक आश्रित को राज्य सरकार नौकरी भी देगी.

patna
nitish kumar

By

Published : Aug 19, 2020, 3:01 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के बारामुला में बिहार के शहीद हुए दो सीआरपीएफ जवानों के आश्रितों के एक-एक परिजन को नौकरी और 36-36 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

आतंकी हमले में हुए शहीद
बता दें जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोशिया कला ग्राम निवासी सीआरपीएफ जवान खुर्शीद खान शहीद हुए थे. साथ ही जहानाबाद जिला के शकूराबाद थाना क्षेत्र आइरा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान लव कुश शर्मा शहीद हुए थे.

परिजनों को 11 लाख रुपये
मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान खुर्शीद खान और सीआरपीएफ जवान लवकुश शर्मा की शहादत के सम्मान में इनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 11-11 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है.

राज्य सरकार देगी नौकरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से शहीदों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीदों के परिवार से एक-एक आश्रित को राज्य सरकार नौकरी भी देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details