पटना:राजधानी पटना से सट्टे दानापुर में चोरों ने आतंक मचा रखा है. बेखौफ चोरों ने थाने के लाल कोठी से दिनदहाड़े एसटीएफ के डीआईजी विनय कुमार के घर के पास से पिकअप वैन चोरी कर ले गये हैं. ये चोरी की घटना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, खुलेआम पुलिस को चुनौती देकर चोरों ने डीआईजी के घर के पास से पिकअप भान चोरी कर ले गये.
चोरों की नहीं मिली कोई सुराग
इस संबंध में नेस्ले कंपनी के एजेंसी के मैनेजर ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. उन्होंने लिखित शिकायत में बताया है कि बुधवार को अहले सुबह चोरों ने एजेंसी का पिकअप वैन चोरी कर ले गये. बताया जाता है कि पिकअप भान डीआईजी के करीबी रिश्तेदार का है. नगर में चोर सक्रिय और पुलिस सुस्त है.
अज्ञात के विरूद्ध कराया मामला दर्ज
सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई, लेकिन अभी तक पुलिस चोरों की कोई सुराग तक नहीं लगा सकी है. वहीं शाहपुर थाने के जमसौत बांध के पास से बुधवार को दिनदहाड़े हथियाकांध पंचायत के मुखिया रविंद्र कुमार की बाइक चोरों ने चोरी कर ली. मुखिया रविंद्र कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.
जांच में जुटी पुलिस
मुखिया रविंद्र ने बताया कि इन दिनों खुलेआम स्मैक व गांजा की बिक्री किया जा रहा है. जिससे आये दिन स्मैकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय मामला दर्ज कर खानापूर्ति करने में जुटी है. नगर में लगातार बाइक चोर सक्रिय रहने के बाद भी पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने के बजाय मुक दर्शक बने हुई है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है.