पटना:वर्ष 2023 में नए शैक्षणिक सत्र से नई शिक्षा नीति लागू हो रही है. ऐसे में नई शिक्षा नीति को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की पहल पर इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University) यानी कि इग्नू ने एक कोर्स तैयार किया है, जिसके तहत विश्वविद्यालय और कॉलेज के शिक्षकों को नई शिक्षा नीति का पाठ पढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-पटना में नालंदा लर्निंग सिस्टम प्रोग्राम की हुई लॉन्चिंग, नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर किया गया है तैयार
शिक्षकों को पढ़ाया जाएगा नई शिक्षा नीति का पाठ: नई शिक्षा नीति को लेकर के इग्नू ने 36 घंटे का एक सर्टिफिकेट कोर्स तैयार किया है. कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत यह कोर्स न्यूनतम 6 दिन और अधिकतम 9 दिन में पूरा करना है. इसमें नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और उसके प्रमुख प्रावधानों के बारे में विश्वविद्यालय और कॉलेज के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा. स्थाई हो या अस्थाई शिक्षक सभी के लिए यह कोर्स करना अनिवार्य होगा.
2023 से लागू होगा नई शिक्षा नीति: बताते चलें कि केंद्र सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति 2020 जुलाई में जारी की गई थी. जिसे 2023 के नए शैक्षणिक सत्र से देशभर में लागू किया जाना है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तरफ से इसे प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत यूजीसी और इग्नू को देश भर के करीब 15 लाख से अधिक विश्वविद्यालय और कॉलेज शिक्षकों को नई शिक्षा नीति 2022 की क्रियान्वयन और प्रशिक्षण देने का भी दायित्व सौंपा गया है.
इग्नू को दी गई प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी: इग्नू के सभी क्षेत्रीय केंद्रों को संबंधित जिलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी दी गई है और छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह निशुल्क होगा. इसके साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षकों को किसी प्रकार की कोई छुट्टी लेने की आवश्यकता नहीं है. प्रशिक्षण 6 बेंच बना कर दिया जाएगा और स्वयं पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-नई शिक्षा नीति पर बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत- शिक्षकों को प्रशिक्षित करना जरूरी