बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कृषि विभाग इन 5 शहरों में टेरेस फार्मिंग को कर रहा है प्रमोट

पटना में कई ऐसे लोग हैं, जो सरकार के इस पहल के पूर्व से ही टेरेस फार्मिंग कर रहे हैं और अपने छतों पर उपजाए शुद्ध फल, फूल और सब्जी का लाभ ले रहे हैं. पटना के कदम कुआं इलाके में टेरेस फार्मिंग करने वाले रिटायर्ड बैंक कर्मी मनोरंजन सहाय ने बताया कि उन्हें बहुत कम ही बाजार से सब्जियां खरीदनी पड़ती है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 26, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 4:44 PM IST

पटना:राजधानी में कृषि विभाग अब लोगों को छत पर सब्जियों और फलों की खेती करने के लिए टेरेस फार्मिंग योजना के तहत प्रेरित कर रहा है. विभाग ने टेरेस फार्मिंग योजना के पहले चरण में बिहार के पांच प्रमुख शहर पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और नालंदा को चुना है. जहां कृषि विभाग द्वारा ऑर्गेनिक तरीके से टेरेस फार्मिंग को प्रमोट किया जा रहा है.

टेरेस फार्मिंग

बता दें कि पटना में कई ऐसे लोग हैं, जो सरकार के इस पहल के पूर्व से ही टेरेस फार्मिंग कर रहे हैं और अपने छतों पर उपजाए शुद्ध फल, फूल और सब्जी का लाभ ले रहे हैं. पटना के कदम कुआं इलाके में टेरेस फार्मिंग करने वाले रिटायर्ड बैंक कर्मचारी मनोरंजन सहाय ने बताया कि उन्हें बहुत कम ही बाजार से सब्जियां खरीदनी पड़ती है.

पेश है रिपोर्ट

हजारों लोग जता रहे इच्छा
बिहार में टेरेस फार्मिंग के विषय पर कृषि विभाग के सचिव श्रवण कुमार ने बताया कि कृषि विभाग बड़े पैमाने पर टेरेस फार्मिंग को प्रमोट करने जा रही है. इसके लिए लगातार हजारों की संख्या में विभाग को लोगों के आवेदन आ रहे हैं जो टेरेस फार्मिंग के प्रति इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि 2 से 3 महीने में टेरेस फार्मिंग का असर देखने को मिलेगा और लोगों को इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Jan 26, 2020, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details