पटना: दुष्कर्म की बढ़ती वारदातों को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. विपक्ष भी इसको लेकर सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इन घटनाओं पर रोक लगाने में सरकार को नाकाम बताया और कई गंभीर आरोप लगाए.
क्या प्रतिक्रिया दूं? बलात्कार प्रदेश बन चुका है बिहार- तेजस्वी
अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने वाले तेजस्वी ने एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने महिला अपराध को लेकर कहा कि बिहार बलात्कार प्रदेश बन चुका है.
'बलात्कार प्रदेश बन चुका है बिहार'
पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बलात्कार की घटनाओं को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा है कि क्या प्रतिक्रिया दूं? बिहार बलात्कार प्रदेश बन चुका है.
'दोषियों को सरकार ने बचाया'
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'बक्सर, समस्तीपुर, गोपालगंज के बाद अब दरभंगा में आत्मा को झकझोरने वाली हैवानियत भरी घटना सुन सकते में हूं. बलात्कारियों के हौसले आसमान पर हैं, क्योंकि मुजफ्फरपुर बालिका गृह जनबलात्कार कांड के दोषियों को सरकार ने बचाया है.