पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के कुछ डॉक्टरों का वीडियो शेयर करते हुए केंद्र और बिहार सरकार पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी यादव ने अपील की है कि डॉक्टरों को पर्याप्त उपकरण और किट उपलब्ध कराया जाए. ताकि उन्हें इलाज करने में कोई परेशानी ना हो.
PM मोदी से तेजस्वी यादव की अपील- 12 करोड़ बिहारियों को बचा लीजिए
कोरोना संदिग्ध मरीजों के इलाज में लगे कुछ डॉक्टरों को इलाज के लिए उचित मेडिकल कीट उपलब्ध नहीं हो पाया है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार से मदद करने की अपील की है.
तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश को 56 सांसद देने वाला बिहार का इतना बुरा हाल है कि डाक्टर्स को वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगानी पड़ रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाई है कि कोरोना संदिग्ध मरीजों के इलाज और जांच पड़ताल के लिए डॉक्टरों को उपचार के लिए जरूरी उपकरण मुहैया कराया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृप्या 12 करोड़ बिहारवासियों को बचा लें.
सरकार से मदद करने की अपील
इसके अलावे तेजस्वी ने लिखा है कि डॉक्टरों को लेकर राज्य के हर जिले से ऐसी शिकायतें आ रही है. जनहित में ड़बल इंजन सरकार से मैं मदद की गुहार लगा रहा हूं. कृप्या कुछ सकारात्मक कदम उठाएं.