पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन (Tejashwi Yadav Birthday) है. तेजस्वी यादव 32 साल के हो गए हैं. इसको लेकर राजधानी पटना में राजद (RJD) कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न जगहों पर पोस्टर लगाकर उन्हें शुभकामनाएं (Birthday Wishes For Tejashwi Yadav) दी जा रही हैं. इनमें से एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- सड़कों पर लगा पोस्टर, 'अर्जुन' बने तेजस्वी को अहंकार त्यागने की नसीहत
राजद कार्यालय के बाहर कई पोस्टर लगाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है. कार्यकर्ताओं द्वारा लगवाया गया एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर में लिखा गया है तेजस्वी, तुम ही हो अर्जुन,तुम ही हो कुष्ण और तुम ही हो युधिष्ठिर, अर्जुन बनकर कौरवों का संहार करो, कृष्ण बनकर करो पापियों का नाश, बन युधिष्ठीर करो धर्म का राज.
यह भी पढ़ें-पोस्टर से Tejashwi की तस्वीर गायब, विवाद पैदा हाेने पर Tej Pratap ने दिया बड़ा बयान
पोस्टर को लेकर राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव कहना है कि कहीं न कहीं जो हालात बिहार में बना हुआ है, निश्चित तौर पर कौरवों की सेना बिहार में राज चला रही है.
"तेजस्वी यादव, कृष्ण और अर्जुन बनकर कौरवों की सेना का संहार करेंगे. यह पोस्टर जदयू के पोस्टर का जवाब है. तेजप्रताप अपने को कृष्ण कह रहे हैं उससे हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन हमलोग कह रहे हैं कि तेजस्वी ही कृष्ण हैं."- अरुण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव, राजद
यह भी पढ़ें-तेजस्वी को नीतीश का जवाब: हम क्या बनाए हुए थे आपको... फिर भी ज्ञान की प्राप्ति नहीं हुई
कुल मिलाकर देखें तो तेजस्वी यादव के जन्मदिन के अवसर पर जन्मदिन की बधाई देने के लिए जो पोस्टर लगाए गए हैं, उसमें भी राजनीति खूब दिख रही है. कहीं न कहीं इस पोस्टर में जिस तरह से तेजस्वी यादव को कृष्ण और अर्जुन दोनों का रूप बताया गया है, इससे स्पष्ट होता है कि राजद में तेजस्वी के समर्थक को तेज प्रताप की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
बता दें कि 6 नवंबर शनिवार को पटना की सड़कों में लगे एक पोस्टर में तेजस्वी को अर्जुन और तेजप्रताप को भगवान कृष्ण की भूमिका में दिखाया गया था. पटना की सड़कों पर यह पोस्टर किसने लगाया, इसका उल्लेख इस पोस्टर में नहीं हैं, लेकिन सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों के लिए यह पोस्टर आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. पोस्टर में तेजस्वी यादव मछली की आंख पर निशाना साधते नजर आ रहे थे. हालांकि, इस दौरान वे कृष्ण रूपी तेजप्रताप से कह रहे हैं, हमको तो मछली दिख नहीं रहा है, जिस पर कृष्ण बने तेजप्रताप पोस्टर में कहते हैं, अहंकार से मुक्त होकर देखो पार्थ.