पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को परशुराम जयंती के मौके पर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच (Bhumihar Brahmin Ekta Manch) से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार की नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से अब सब लोग तंग आ चुके हैं. बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. खास बात ये थी कि जिस वक्त वो सरकार की नाकामियां गिना रहे थे, उस दौरान मंच पर परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू विधायक संजीव कुमार (JDU MLA Sanjeev Kumar) भी बैठे हुए थे.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने 'भूमिहार-ब्राह्मण समाज' से मांगी माफी, कहा- भरोसा कीजिए, कभी आपका यकीन नहीं तोडूंगा
बिहार में सरकार नहीं सर्कस:आरजेडी नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार से अब सब लोग तंग आ चुके हैं. बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. एक करोड़ 56 लाख वोट विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिला था. पहले 22 फीसदी वोट मिला करता था लेकिन इस बार 44 फीसदी वोट मिला है. एनडीए को एक करोड़ 56 लाख 12 हजार वोट मिला. बेइमानी का अंतर 12 हजार था. विधानसभा चुनाव चुनाव में बिहार की हर जाति, धर्म और वर्ग के लोगों ने महागठबंधन को वोट दिया.
तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला:तेजस्वी ने कहा कि पिछली चुनाव में हमने वादा किया था यदि हम जीते और बिहार के मुख्यमंत्री बने तो कैबिनेट की पहली बैठक में पहली कलम चलेगी और 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे. हमारा मुद्दा पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई, कार्रवाई, कमाई का है. सबसे गरीब राज्य बिहार है नीति आयोग की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. एनडीए की सरकार 17 साल से है और नीतीश कुमार तब से मुख्यमंत्री रहे हैं लेकिन आज भी लोग पलायन कर रहे हैं. किसानों को यूरिया नहीं मिल पाता है. धान की सही कीमत भी नसीब नहीं होती है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही है.