पटना:कोरोना के दूसरे स्ट्रेन का बिहार समेत देशभर में कहर जारी है. बिहारमें रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. कई लोगों की मौत हो रही है. बिहार में कोरोना बड़ी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ताबड़तोड़ ट्वीट कर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: कोरोना बना 'यमराज', NMCH में 8 कोरोना संक्रमित की मौत
'अब तक क्या ठोस कार्य किए'
पहले ट्वीट में तेजस्वी यादव ने कहा कि, "कोरोना संकट को एक साल बीत गया पर केंद्र सरकार ने अब तक क्या ठोस कार्य किया? हेल्थ इंफ़्रास्ट्रक्चर को कितनी मजबूती दी? पीएम केयर्स फंड का कहां सदुपयोग हुआ? आरोग्य सेतु एप कितना कारगर हुआ? टीकाकरण की गति कछुआ चाल क्यों है? वेंटिलेटर, ऑक्सीजन, जरूरी दवाओं, बेड और संजीदगी की कमी क्यों है?"
'कोरोना बढ़ने पर गेंद राज्यों के पाले में फेंकी'
अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा कि ''जब सरकार को जागना चाहिए था, तब सरकार कोरोना बीमारी को ही नकार रही थी. फिर माना तब नमस्ते ट्रम्प और एमपी में सरकार बना ताली-थाली बजवा, दीया-बत्ती जलवा रही थी. और जब मामले बढ़े तो गेंद राज्यों के पाले में फेंक दिया. जब केंद्र सरकार का कोई दायित्व ही नहीं है तो है किसलिए? चुनाव के लिए?"
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
तेजस्वी का सरकार पर बड़ा हमला
तेजस्वी ने पूछा है कि क्या नीतीश जी के पास 12 करोड़ बिहारवासियों के वाजिब सवालों का जवाब है? क्या 16 वर्षों के मुख्यमंत्री ये बता सकते हैं कि विगत एक वर्ष में वह ऑक्सीजन तक की उपलब्धता सुनिश्चित क्यों नहीं करा सके? कोरोना प्रबंधन को लेकर वह क्या कर रहे थे? बिहार की स्वास्थ्य सेवा आईसीयू में भर्ती क्यों है?
ये भी पढ़ें-रियलिटी चेक: विकट संकट पर अजब-गजब तर्क, इनके मास्क नहीं पहनने के बहानों की लिस्ट है लंबी
बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 27 और व्यक्ति की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या रविवार को 1 हजार 749 तक पहुंच गई. जबकि 8 हजार 690 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 24 हजार 117 हो गई है.