बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी ने दारोगा हत्याकांड को लेकर किया हमला, आरोपियों के साथ CM नीतीश की जारी की तस्वीरें

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश पर हमला किया है. तेजस्वी ने तस्वीरों को जारी करते हुए लिखा, 'मुख्यमंत्री शराब माफ़िया को अपने आवास बुलाकर मिलते हैं. इन्स्पेक्टर और पुलिसकर्मियों के कुख्यात हत्यारों को आवास बुलाकर मिलते है.'

Tejashwi Yadav attacked on CM Nitish kumar

By

Published : Aug 27, 2019, 10:03 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. उन्होंने सुपौल में हुए दारोगा और सिपाही हत्याकांड को लेकर सीएम नीतीश को घेरा है. तेजस्वी ने नीतीश पर जबरदस्त हमला बोलते हुए दारोगा हत्याकांड के आरोपियों की उन तस्वीरों को जारी किया, जिनमें सीएम नीतीश उनके साथ हैं.

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश पर हमला किया है. तेजस्वी ने तस्वीरों को जारी करते हुए लिखा, 'मुख्यमंत्री शराब माफ़िया को अपने आवास बुलाकर मिलते हैं. इन्स्पेक्टर और पुलिसकर्मियों के कुख्यात हत्यारों को आवास बुलाकर मिलते है. 34 मासूम लड़कियों के साथ जनबलात्कार करने वाले के बेटे के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री उसके घर जश्न मनाने जाते है. नैतिकता का तक़ाज़ा जो है'

पार्टी ट्वीट को किया रिट्वीट
लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी ने अपनी पार्टी आरजेडी के एक अन्य ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, जब राज्य का CM ही दरिंदे अपराधियों का पालन पोषण-संरक्षण करे, तो आम नागरिक और अधिकारी कैसे सुरक्षित रहेंगे? सत्ता संरक्षण में दरोगा को मारने वाले ये दंपति हो अथवा मुजफ्फरपुर में 34 लड़कियों से जनबलात्कार करने वाला हैवान ब्रजेश ठाकुर, इन सबका मुख्यमंत्री से सीधा संबंध क्यों है'

तस्वीरों में कौन हैं...
तेजस्वी ने जिन तस्वीरों को जारी किया है, वो किसी कार्यक्रम की हैं. इन चारों तस्वीरों में नीतीश कुमार को आरोपी जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण और उनके पति अरूण सिंह के साथ दिखाया गया है. मीना अरूण छपरा की जिला परिषद अध्यक्ष हैं और फिलहाल जेल में बंद हैं. किसी तस्वीर में वो नीतीश कुमार को बुके दे रहे हैं, तो किसी में उनका अभिवादन करते दिख रहे हैं.

आरोपी जिप अध्यक्षा, जिनकी फोटो तेजस्वी ने शेयर की

दारोगा हत्याकांड
20 अगस्त की रात सारण के मढ़ौरा स्थित एलआईसी भवन के पास हुई मुठभेड़ में दारोगा मिथिलेश साह और सिपाही फारुख अहमद की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य सिपाही संजीव कुमार को गोली लगी थी. इस हमले के दौरान अपराधियों ने एके-47 के साथ-साथ दारोगा की पिस्तौल भी लूट ली थी.

सात को किया गया नामजद
पूरे मामले में छपरा जिला परिषद की अध्यक्ष मीना अरुण और उनके पति अरुण सिंह, भतीजे सुबोध सिंह सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया बनाया गया है. जिला परिषद अध्यक्ष के पति अरुण सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल, वो उत्तर प्रदेश के बलिया में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में बंद हैं और बिहार में सत्तारूढ़ जदयू से जुड़े रहे हैं.

गिरफ्तार हुईं जिप अध्यक्षा

ये हुए गिरफ्तार
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इस हत्याकांड के साजिशकर्ता पूर्व से ही जेल में बंद है. अन्य आरोपियो में जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. बाकियों के लिए पुलिस कुर्की जब्ती की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details