पटना:बिहार में कल यानी बुधवार को 71 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नौकरी संवाद श्रृंखला का शुभारंभ किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि कई डिपार्टमेंट में साढ़े चार लाख से ज्यादा रिक्त पद हैं, लेकिन फिर भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा. हमने पहले भी कहा है कि कैबिनेट की पहली मीटिंग में 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी.
मतदाता अपने भविष्य और सुनहरे कल के लिए करें मतदान: तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक तौर पर थक चुके हैं. इसलिए भाषा का मर्यादा खोकर बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनके कुछ कहने से मुझे फर्क नहीं पड़ता बल्कि मुझे आशीर्वाद मिलता है. क्योंकि वह हमारे अभिभावक हैं.
तेजस्वी
संकल्प को करेंगे पूरा
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा संकल्प है उसे हम जरुर पूरा करेंगे. बिहार के छात्र, नौजवान और लोगों से अपील करते हैं कि लोग अपने बेहतर भविष्य और सुनहरे कल के लिए मतदान करें. हम राजनीति के लिए नहीं बल्कि जनता के लिए सरकार बनाना चाहते हैं. हमारी सरकार हर तबके के लिए कार्य करेगी.