पटनाःबिहार की राजधानी पटना में स्वास्थ्य विभाग में विस्तार किया जाएगा. इसी घोषणा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आईजीआईएमएस के दीक्षांच समारोह में की. उन्होंने कहा कि IGIMS में 500 सीटों का नया ऑडिटोरियम भवन, पेपर लेस ओपीडी, 125 बेड का डेडीकेटेड पेडियाट्रिक यूनिट और मेडिकल कॉलेज परिसर में एक स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण किया जाएगा. इसी के साथ अस्पताल में न्यूरो सर्जरी और क्रिटिकल केयर के विकास के लिए 20 करोड़ की राशि देने और पेशेंट के लिए मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने के साथ-साथ निःशुल्क रजिस्ट्रेशन और दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ेंःCM Nitish Kumar ने की पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को बेहतर रखरखाव का दिया निर्देश
554 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की गईः शनिवार को आईजीआईएमएस में आठवां दीक्षांत समारोह मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव मौजूद रहे. तेजस्वी यादव ने 554 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की. इसी मौके पर उन्होंने कई योजनाओं की घोषणा की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने सभी मेडिकल के छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं की.
डॉक्टर स्वाति को गोल्ड मेडलः आईजीआईएमएस के डिप्टी डायरेक्टर सह चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि एमबीबीएस की डॉक्टर स्वाति को 7 गोल्ड मेडल मिले. इस दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस के 206 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई है. एमडी और एमएस के 165 छात्र, डीएम और एमसीएच के 25 छात्र और पीएचडी के 7 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई है. इसके साथ ही 172 पैरामेडिकल नर्सिंग स्टूडेंट्स को भी डिग्री प्रदान की गई है.
"एमबीबीएस की डॉक्टर स्वाति 7 गोल्ड मेडल लाकर ओवरऑल टॉपर बनी है. इसके अलावा एमएस, एमडी, डीएम और एमसीएच के अधिकतम अंक लाने वाले चिकित्सा छात्रों को भी गोल्ड मेडल दिया जाएगा. 554 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई है."- डॉक्टर मनीष मंडल, डिप्टी डायरेक्टर, आईजीआईएमएस