पटनाःलालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने अलग-अगल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सॉफ्ट एंड सिल्की बालों (Hair Style) के कारण तेजप्रताप एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. एक रेडियो इंटरव्यू में तेजप्रताप यादव ने अपने बालों का राज बताया है.
इसे भी पढ़ें-तेजप्रताप यादव बोले- कहां बंद है शराब? अधिकारी छलका रहे जाम, थाने से हो रही डिलीवरी
तेजप्रताप को कभी वृंदावन कि गलियों में कृष्ण बने घूमते देखा गया है तो कभी शिवभक्त के रूप में. एक दफा तेजप्रताप यादव मॉडल के रूप में भी देखे गए थे. तेजप्रताप यादव के बाल काफी घने हैं. एक रेडियो इंटरव्यू में तेजप्रताप यादव से जब पूछा गया कि उनके घने और लंबे बालों का राज क्या है तो उन्होंने कहा कि वे महंगा शैंपू लगाते हैं. और सिर्फ वही शैम्पू ही लगाते हैं.