पटना:लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव शुक्रवार को दिल्ली से पटना लौटे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. तेजप्रताप ने कहा है कि वह दिल्ली कुछ काम से गए थे. वहां उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात की है.
दिल्ली से लौटते ही बोले तेज प्रताप- तेजस्वी से हुई मुलाकात
आरजेडी की बैठक के बारे में तेज प्रताप ने कहा कि यह बैठक सदस्यता अभियान को लेकर चल रही है. निश्चित तौर पर वे शनिवार को होने वाली मीटिंग में पहुंचेंगे.
लालू ही होंगे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
आरजेडी की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि यह बैठक सदस्यता अभियान को लेकर चल रही है. निश्चित तौर पर वे शनिवार को होने वाली मीटिंग में पहुंचेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में सवाल करने पर तेज प्रताप ने कहा कि लालू यादव पद पर बने रहेंगे.
शनिवार की बैठक में शामिल होंगे तेजस्वी
तेज प्रताप यादव ने साफ इशारा कर दिया कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अभी नहीं बदला जा सकता है. बता दें कि शनिवार को फिर से आरजेडी की बैठक होने वाली है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि शनिवार को आयोजित बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे.