पटना:राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का आज 31वां बर्थडे है. लॉक डाउन के कारण लालू के लाल अपना जन्मदिन धूम धाम से नहीं मना सके. लेकिन उन्होंने अपने मां राबड़ी का आशीर्वाद जरूर लिया. वहीं, पिता को भी याद किया. इस दौरान उन्होंने लॉक डाउन से प्रभावित हो रहे गरीबों को खाना खिलाने के लिए 'लालू की रसोई' की शुरूआत करने का ऐलान किया है.
तेज प्रताप ने 31वें जन्मदिन पर शुरू की 'लालू की रसोई'
तेज प्रताप यादव ने अपने 31वें बर्थडे के दिन लालू की रसोई की शुरूआत करने का ऐलान किया है. तेज प्रताप ने बताया कि रसोई के माध्यम से उन गरीबों की मदद की जाएगी, जो कोरोना और लॉक डाउन से प्रभावित हो रहे हैं.
तेज प्रताप ने लिखा कि मैं अपने 31वें बर्थडे पर लालू की रसोई की शुरूआत की जा रही है. जो कोरोना और लॉक डाउन से प्रभावित हुए गरीब परिवारों के लिये हैं. वहीं, अपने पिता लालू यादव को याद करते हुए उन्होंने इससे पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें तेज प्रताप ने लिखा-आई मिस यू पापा.
मां का आशीर्वाद ही सबकुछ
हर बार धूमधाम से अपना बर्थडे मनाने वाले तेज प्रताप यादव का जन्मदिन इस बार लॉक डाउन के चलते फीका पड़ गया. तेज प्रताप ने मां राबड़ी का आशीर्वाद लेते हुए पिता लालू यादव को याद किया. उन्होंने लिखा, 'जब मां का आशीर्वाद मिल गया तो समझिए सबकुछ पा लिए, लेकिन इस मौके पर पापा को वे बहुत मिस करते हैं. तेजप्रताप से जब हमने ये जानना चाहा कि मां ने आपको तोहफे में क्या दिया तो तेजप्रताप का जवाब था कि मां ने मुझे अपना आशीर्वाद दे दिया तो फिर इससे बढ़कर तोहफा और भला क्या हो सकता है.'