पटना:बिहार के पटना स्थित पीएमसीएच (PMCH Patna) में बुधवार 28 जुलाई से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (Three Day Training Camp) शुरू हो रहा है. इस दौरान एमसीआई (Medical Council of India) की टीम द्वारा पटना मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर्स को ट्रेनिंग (Training) दी जाएगी. उन्हें सिखाया जाएगा कि किस प्रकार से मेडिकल (Medical Students) की पढ़ाई के साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान देना है.
ये भी पढ़ें-PMCH अधीक्षक का फरमान, अस्पताल के पदाधिकारियों और चिकित्सकों के मीडिया से बात करने पर रोक
यह प्रशिक्षण शिविर 3 दिन 28, 29 और 30 जुलाई को आयोजित होगा. प्रशिक्षण शिविर वर्किंग आवर में चलेगा. इसे वर्चुअल माध्यम से संचालित किया जाएगा. कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि मेडिकल एजुकेशन यूनिट के तहत एमसीआई (MCI) की टीम इंदौर से पटना मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को प्रशिक्षण देगी. इस प्रशिक्षण शिविर में कॉलेज के 30 प्रोफेसर जुड़ेंगे.
सभी शिक्षकों को टाइम टेबल की जानकारी दे दी गई है. एमसीआई का लक्ष्य मेडिकल की पढ़ाई के साथ ही छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान देना है. इसके अलावा शिक्षकों को यह सिखाया जाएगा कि मेडिकल छात्र अस्पताल में मरीज से किस प्रकार शालीनता से और धैर्यपूर्वक आचरण और व्यवहार करें.
ये भी पढ़ें-PMCH में ब्लैक फंगस के मरीज की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अस्पताल में हड़कंप
कोरोना के कारण पढ़ाई प्रभावित हुई है. ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई अधिक हो रही है. ऐसे में सिखाया जायेगा कि नई तकनीक का बेहतर शिक्षा के लिए किस प्रकार इस्तेमाल हो सकता है.
'पिछले साल भी शिक्षकों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था और इस साल भी किया जा रहा है. लेकिन इस साल कोरोना के कारण थोड़ा विलंब हुआ है.': डॉ विद्यापति चौधरी, प्राचार्य, PMCH