बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Teacher Exam 2023 : 800 केन्द्रों पर बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू, 1 घंटा पहले बंद होगा गेट - बीपीएससी शिक्षक बहाली

बीपीएससी शिक्षक बहाली को लेकर आज गुरुवार से परीक्षा (Bihar Teacher Exam) शुरु हो गई है. बिहार लोक सेवा आयोग ने पूरे बिहार में 850 परीक्षा केंद्र बनाया है, जिसमें प्रदेश भर के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 6:00 AM IST

Updated : Aug 24, 2023, 10:07 AM IST

पटनाःबिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा (Bihar Teacher recruitment exam) आज यानी गुरुवार से शुरू हो गई है. बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर होने वाली परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में 850 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पटना में ही 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पटना जिले में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न करने के लिए 70 मजिस्ट्रेट और 500 पुलिस बल की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ेंःBihar Niyojit Shikshak: शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी, BPSC की वेबसाइट से करें डाउनलोड

अभ्यर्थियों से अपीलःबीपीएससी (BPSC Teacher Recruitment) ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि सभी अभ्यर्थी प्रत्येक शिफ्ट के अनुसार अपने एडमिट कार्ड की अतिरिक्त फोटोकॉपी जरूर अपने साथ ले जाएं. परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी पर हस्ताक्षर कर उसे सौंपें.

एक घंटे पहले मिलेगा प्रवेशः बीपीएससी ने अभ्यर्थियों से स्पष्ट कहा है कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी और परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र के गेट को बंद कर दिया जाएगा. उसके बाद कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

इस बात का रखे ध्यानः परीक्षा की समाप्ति के बाद ओएमआर आंसर शीट को सील बंद करने के बाद अभ्यर्थियों को अपना परीक्षा कक्ष छोड़ना होगा. बीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:30 से शुरू होकर शाम 5:30 तक चलेगी.

पहले दिन सामान्य अध्ययन की परीक्षाः पहले शिफ्ट में 24 अगस्त को कक्षा 1 से 5 के लिए सामान्य अध्ययन विषय की पुरुष अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. सामान्य अध्ययन के लिए दूसरी शिफ्ट में महिला अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. 25 अगस्त को भाषा विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रथम शिफ्ट में पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी और द्वितीय शिफ्ट में महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी.

26 अगस्त कक्षा 9 और 10 के लिए परीक्षाः बीपीएससी के अनुसार 26 अगस्त को कक्षा 9 और 10 के लिए प्रथम पाली में विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें महिला और पुरुष अभ्यर्थी शामिल रहेंगे. द्वितीय शिफ्ट में कक्षा 11 और कक्षा 12 के लिए विषय और भाषा विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

1.70 लाख शिक्षकों की बहालीः बताते चले कि शिक्षक बहाली परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 1.70 लाख शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी. शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बुधवार शाम से ही पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का जुटान शुरू हो गया है. पटना के सभी होटल भर चुके हैं. पटना जंक्शन पर भी अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

नई नियमावली के तहत होगी परीक्षाः बता दें कि सरकार ने बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए नई नियमावली जारी की थी. इस नियमावली में बिहार में शिक्षकों की बहाली बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी. आयोग से बहाल होने वाले शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा. उसी के अनुसार वेतन के साथ अन्य सुविधाएं दी जाएगी.

Last Updated : Aug 24, 2023, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details