पटना: बिहार लोक सेवा आयोगकी तरफ से शनिवार को जारी किए गए सूचना में स्पष्ट किया गया है कि 24 और 26 अगस्त को आयोजित होने वाली परीक्षा दो पालियों में राज्य के सभी जिलों के परीक्षा केंद्र में आयोजित की जाएगी. दी गई सूचना के अनुसार 24 अगस्त को पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दिन में 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें सामान्य अध्ययन ( वर्ग 1 से 5 तक के पुरूष अभ्यर्थियों के लिए) की परीक्षा होगी.
BPSC : बिहार में अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा की आ गई डेट.. 24, 25 और 26 अगस्त को होगा एग्जाम
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर अपने शेड्यूल जारी कर दिया है, साथ ही साथ आयोग की तरफ से दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर-
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रश्न पत्र लीक के बाद अब BPSC में घोटाला! करोड़ों की गड़बड़ी आई सामने
ये है परीक्षा का शेड्यूल : जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दिन में 3:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस पाली में सामान्य अध्ययन (वर्ग 1 से 5 तक के महिला अभ्यर्थियों के लिए) आयोजित होगी. इसी प्रकार 25 अगस्त को पहली पाली में भाषा (अर्हता) (सभी पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) सुबह 10 बजे से दिन में 12 बजे तक आयोजित की जाएगी तथा दूसरी पाली में दिन में 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक भाषा (अर्हता) (सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए) आयोजित होगी. जबकि 26 अगस्त को पहली पाली में दिन में 10 बजे से लेकर दिन में 12 बजे तक सामान्य अध्ययन एवं विषय (वर्ग 9 से 10 तक के अभ्यर्थियों के लिए) तथा दिन में 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सामान्य अध्ययन एवं विषय (वर्ग 11 से 12 तक के अभ्यर्थियों के लिए) आयोजित होगी.