पटना:बिहार के अलग-अलग जिले से हजारों शिक्षक अभ्यर्थी राजधानी पहुंचे हैं. वो सभी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को तुरंत पूरा करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना- प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार पर हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है.
"सरकार की मनसा पर हमें संदेह है. आखिर क्यों सराकर ने अब तक काउंसलिंग की डेट जारी नहीं की है. क्या सरकार पटना हाईकोर्ट से भी ऊपर है. जब पटना हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए तो फिर सरकार काउंसलिंग की डेट क्यों नहीं जारी कर रही है."-शिक्षक अभ्यर्थी
शिक्षक अभ्यर्थी ने रखी अपनी मांग 'शिक्षा मंत्री ने मिलने से किया इनकार'
इस प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि वो सभी कई बार शिक्षा मंत्री से मिलने की कोशिश किए हैं लेकिन शिक्षा मंत्री ने मिलने से ही इनकार कर दिया. वहीं, सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस बात का संकेत दे रहे हैं कि उनके हाथ में शेड्यूल जारी करना नहीं है. जब तक कि सरकार की तरफ से हरी झंडी नहीं मिलती. इसी से संदेह हो रहा है कि सरकार ने बहाली की प्रक्रिया को होल्ड कर दिया है.
94 हजार पदों पर शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया
बता दें कि बिहार में करीब 94 हजार पदों पर प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन के प्रक्रिया जुलाई 2019 में शुरू हुई थी. हालांकि इसको लेकर दिसंबर 2020 में पटना हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद सरकार को नियोजन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही गई थी लेकिन इसके बाद भी सरकार ने काउंसलिंग की तिथि अब तक जारी नहीं की है.
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते शिक्षक अभ्यर्थी