बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैबिनेट विस्तार: मंगलवार दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण, राजभवन पहुंची लिस्ट

मंगलवार दोपहर 12:30 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने राज्यपाल को बीजेपी कोटे के नेताओं के नाम की सूची सौंपी है. उसके बाद साफ हो गया कि मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है. इसके लिए राजभवन में तैयारियां भी की जा रही हैं.

Raj Bhavan
Raj Bhavan

By

Published : Feb 8, 2021, 9:50 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 10:22 PM IST

पटनाः मंगलवार दोपहर 12.30 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. शपथ ग्रहण की तैयारियां भी शुरू हो गईं हैं. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद देर शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को बीजेपी कोटे के नेताओं की सूची सौंपी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि बीजेपी की तरफ से सूची नहीं आई है. सूची आते ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. उसके बाद शाम होते-होते मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कवायद शुरू हो गई.

देखें वीडियो

तारकिशोर प्रसाद ने राज्यपाल को सौंपी सूची
उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद के सूची सौंपने के बाद साफ हो गया कि मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है. बीजेपी नेताओं ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत भी की है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले ढाई महीने से कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब उस पर विराम लगने जा रहा है. गौरतलब है कि 22 मंत्रियों के पद खाली हैं.

ये भी पढ़ेंःमंत्रिमंडल विस्तार: शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू, राजभवन पहुंचाई जा रहीं कुर्सियां

जदयू कोटे से ये हो सकते हैं मंत्री

  • लेसी सिंह
  • धीरेन्द्र प्रताप सिंह
  • जयंत राज
  • सुनील कुमार
  • मदन सहनी
  • श्रवण कुमार
  • संजय झा
  • बसपा से आए जमा खान
  • निर्दलीय सुमित कुमार सिंह

बीजेपी कोटे से हो सकते हैं मंत्री

  • शाहनवाज हुसैन
  • नितिन नवीन
  • सम्राट चौधरी
  • संजय सरावगी
  • संजीव चौरसिया
  • भागीरथी देवी
  • नीतीश मिश्रा
  • प्रमोद कुमार
  • राणा रणधीर सिंह
  • कृष्ण कुमार ऋषि
  • संजय सिंह
Last Updated : Feb 8, 2021, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details