पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Covid Infection In Bihar) की बढ़ती तेज रफ्तार के बीच बाजार में मास्क की डिमांड बढ़ गई है. राजधानी पटना में सड़क किनारे चारों तरफ मास्क की दुकान सजी हुई है और एक से एक डिजाइनर रंग-बिरंगे सिंथेटिक मास्क लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. काफी संख्या में लोग सड़कों पर सिंथेटिक मास्क पहनकर घूमते नजर आ रहे हैं. लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि अभी जिस प्रकार से पटना में संक्रमण फैला हुआ है, उसमें सिंथेटिक मास्क (Synthetic Mask Useless To Corona Protect) कारगर नहीं है. सर्जिकल मास्क, n95 मास्क या फिर कॉटन मास्क ही इस्तेमाल करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःCovid-19 Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर में कैसे बचें, AIIMS के डॉक्टर ने बताया 4B फार्मूला
पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि बाजार में बहुत प्रकार के मास्क हैं. कलरफुल डिजाइनर और सिंथेटिक लेकिन जिस प्रकार से अभी संक्रमण फैला हुआ है ऐसी स्थिति में यह मास्क कारगर नहीं है. उन्होंने कहा कि वह सलाह देंगे कि कम से कम लोग सर्जिकल मास्क का ही प्रयोग करें. यह प्रोटेक्टिव होने के साथ-साथ किफायती भी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई कपड़े का मास्क पहनता है तो कॉटन कपड़े का अगर 2 लेयर का मास्क है तो वह चल सकता है.
'n95 मास्क को अफोर्ड कर सकते हैं तो भीड़भाड़ वाले इलाकों में या फिर सड़क पर घूमते समय पहनें. हर समय घर में भी n95 मास्क पहने रहना उचित नहीं है. इन सब स्थितियों में सर्जिकल मास्क सबसे कारगर है और इसे अगर पहनते हैं तो 6 से 8 घंटे ही पहने और फिर इसे अच्छे तरीके से डिस्ट्रॉय करके फेंक दें'- डॉ मनोज कुमार सिन्हा, वरिष्ठ चिकित्सक