बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, अलर्ट पर PMCH

स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए गायनी विभाग के ऊपर बनाया गया वार्ड आज से कार्यरत हो जाएगा. स्वाइन फ्लू के जो भी मरीज आएंगे, उनका इलाज इसी वार्ड में रखकर किया जाएगा.

पीएमसीएच

By

Published : Feb 9, 2019, 12:14 PM IST

पटनाः बर्ड फ्लू के बाद अब राजधानी में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. इसे देखते हुए पीएमसीएच को अलर्ट कर दिया गया है. पीएमसीएच में फिलहाल मरीजों के लिए 10 बेड के आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है. प्राइवेट अस्पतालों में भी स्वाइन फ्लू के कई मरीज पहुंच रहे हैं.

स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए गायनी विभाग के ऊपर बनाया गया वार्ड आज से कार्यरत हो जाएगा. स्वाइन फ्लू के जो भी मरीज आएंगे, उनका इलाज इसी वार्ड में रखकर किया जाएगा. इसके अलावा सूचना मिली है कि कई प्राइवेट अस्पतालों में भी लोग अपना इलाज करवा रहे हैं. इसी वजह से स्पेशल वार्ड की व्यवस्था पीएमसीएच में की गई है. चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया गया है.

स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड

सांस लेने में होती है दिक्कत
पीएमसीएच अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि स्वाइन फ्लू के संदेह में एक मरीज आया था. उसे जांच के लिए एमआरआई भेज दिया गया है. स्वाइन फ्लू के लक्षण आम फ्लू की तरह ही होते हैं. सर्दी बुखार से इसकी शुरुआत होती है, बाद में मरीज निमोनिया से ग्रसित हो जाता है, जिसे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है.

घातक साबित हो सकती है बीमारी
डॉक्टर ने बताया कि अगर समय पर स्वाइन फ्लू का इलाज नहीं हो तो वह घातक साबित हो सकता है. इसलिए स्वाइन फ्लू को देखते हुए पीएमसीएच को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, जानकारी के मुताबिक राजस्थान में इन दिनों स्वाइन फ्लू के प्रकोप ज्यादा बढ़ गए हैं. जिसकी सूचना मिलते ही राज्य सरकार ने तमाम बड़े अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details