बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली की गणतंत्र परेड देखने पटना की महिला सफाईकर्मियों को निमंत्रण, अतिथि के तौर पर आया बुलावा

Swachhangini Team: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बिहार की स्वच्छांगिणी की महिलाओं को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया है. जिसको लेकर पटना नगर निगम द्वारा कुछ महिलाओं को दिल्ली भेजा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना नगर निगम की स्वच्छांगिणी टीम
पटना नगर निगम की स्वच्छांगिणी टीम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2024, 4:45 PM IST

पटना: राजधानी पटना की स्वच्छता में अपना एक अलग मुकाम स्थापित करने वाली महिलाओं की टीम स्वच्छांगिणी अब अपनी उपस्थिति दिल्ली में भी दर्ज कराएंगी. यह महिलाएं गणतंत्र दिवस के मौके पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी. गौरतलब है कि यह पहली बार हो रहा है कि पटना के सफाई कर्मियों को दिल्ली के परेड में शामिल होने का मौका मिला है.

दिल्ली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल: बताया जा रहा है कि पटना नगर निगम द्वारा विशेष रूप से जिन महिलाओं को भेजा जा रहा है, उनमें रानी देवी, तेतरी देवी, रिंकू देवी, इंदु देवी शामिल हैं. ये 2021 से सफाई का काम कर रहीं हैं. महिला सफाई कर्मियों की टीम को पटना नगर निगम ने स्वच्छांगिणी नाम दिया है.

मेनहॉल सफाई का कार्य करती हैं महिलाएं:बताया जा रहा है कि पाटलिपुत्र एवं नूतन राजधानी अंचल के वार्डों में इनके द्वारा मेनहॉल सफाई का कार्य किया जाता है. मशीनीकृत सफाई के लिए इन्हें पूर्व में विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है और मशीनों से भी यह सभी सफाई करती हैं.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अवार्ड के लिए पटना का चयन:बताते चलें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पटना का पहली बार अवार्ड श्रेणी में चयन हुआ है. गार्बेज फ्री सिटी के लिये पटना को अवार्ड मिल सकता है. इसके लिए 11 जनवरी को दिल्ली के भारत में मंडपम में अवार्ड समारोह आयोजित किया गया है. बिहार में पटना एवं सुपौल को इसके लिए चुना गया है.

स्वच्छता पर विशेष फोकस: स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग के लिए केंद्र द्वारा स्थापित टूलकिट पर काम करने के अलावा, पटना नगर निगम अधिक अंक लाने के लिए शहर-केंद्रित अभिनव योजना पर काम कर रही है. नागरिक निकाय ने स्वच्छता और स्वच्छता में सुधार के लिए और अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं के बारे में स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए पटना के कई प्रतिष्ठित चेहरों को ‘स्वच्छता मिशन’ स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल किया है.

पढ़ें:पटना में वायु प्रदूषण को लेकर बड़ा एक्शन, 2 की बजाय 3 शिफ्ट में होगा वॉटर स्प्रिंकलर और एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव

ABOUT THE AUTHOR

...view details