बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले सुशील मोदी- 'फतेहाबाद की रैली फ्लॉप, 5 पार्टी आए एक साथ, '43 MLA' वाले PM बनेंगे'

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (BJP Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने हरियाणा के फतेहाबाद रैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार सीएम नीतीश कुमार की विपक्ष की एकता को एकजुट करने की हवा निकल गई. 17 विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना था लेकिन 5 दल ही एक साथ मंच पर दिखे. पढ़ें पूरी खबर...

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी

By

Published : Sep 25, 2022, 8:15 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 8:43 PM IST

पटना/नई दिल्ली:बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने हरियाणा के फतेहाबाद रैली पर तंज कसते (Sushil Modi Target Fatehabad Rally) हुए कहा कि 17 पार्टीयों की रैली में जुटने की बात हो रही थी, लेकिन 5 दलों के नेता ही जुटे, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मायावती, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर रैली से गायब दिखे, बिहार सीएम नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों को एक जुट करने चले हैं, लेकिन अभी ही देख लीजिए बहुत सारे इस रैली से नदारद दिखे.

ये भी पढ़ें-'CM की कुर्सी का पता नहीं है और PM बनने का सपना देख रहे हैं नीतीश कुमार'- सुशील मोदी

'पंजाब के सीएम गए, ना तो अरविंद केजरीवाल गए, ना पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गईं, ना पूर्व सीएम अखिलेश गए, ना मायावती गईं. 17 दलों को एक जुट होना था, लेकिन मात्र 5 पार्टी एकत्रि हुईं. नीतीश कुमार की विपक्ष को एक जुट करने की हवा निकल गई, ये पीम पद के लिए चुनाव होगा ना की मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए चुनाव होना है. जिनके 43 विधायक हैं, वो पीएम बनने चलें.'- सुशील मोदी, बीजेपी राज्यसभा सांसद

सुशील मोदी ने फतेहाबाद रैली पर कसा तंज :बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सभी पार्टियों के अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ हैं, वो कभी एक मंच पर एक साथ नहीं आ सकते. कभी ये लोग एक साथ रह ही नहीं सकते, सभी की अपनी-अपनी राजनीति है. वो चाह कर भी एक जुट नहीं होंगे. बीजेपी की 16 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. 303 लोकसभा सांसद बीजेपी के हैं. 12 राज्यों में हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री है.

फतेहाबाद में विपक्ष की रैली:गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए देश में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू हो गई है. देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती पर आज फतेहाबाद में सम्मान दिवस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, माकपा नेता सीताराम येचुरी, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल रैली भी पहुंचे थे. नीतीश कुमार ने तमाम नेताओं से एकजुट होने की अपील की.

विपक्ष काे गोलबंद करने का प्रयासःनीतीश कुमार ने कहा, ये तीसरा गठबंधन नहीं है. मुख्य गठबंधन है. सभी लोग इकट्ठे हाे जाएंगे ताे भाजपा हारेगी. उन्हाेंने मंच पर बैठे नेताओं से भाजपा काे हराने के लिए एकजुट होने काे कहा. कहा, जब सकार बनेगी तब समाज के सभी तबकों का उत्थान होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि देश में कहीं भी हिंदू मुस्लिम का झंझट नहीं है. वोट के लिए भाजपा के लोग, ऐसी स्थिति बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि, देश जब दो हिस्साें में बंट गया था तो क्या सारे मुस्लिम चले गये. मुस्लिम और हिंदू के बीच कोई झगड़ा नहीं है. नीतीश कुमार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों काे एकजुट होने काे कहा.

Last Updated : Sep 25, 2022, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details