पटना: राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने सोमवार सुबह पीएमसीएच में पहुंचकर अंबेडकर छात्रावास में हुए गोलीकांड (Ambedkar Hostel Shooting) के घायल छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री जनक राम मौजूद रहे. जब सुशील मोदी घायल छात्रों से मिलने पहुंचे उसी समय अस्पताल के वार्ड से एक छात्र को इमरजेंसी में रेफर किया जा रहा था. जिसके गर्दन में गोली फंसा हुआ है.
यह भी पढ़ें:पटना के अंबेडकर हॉस्टल में गोलीबारी, 3 छात्र और 4 स्थानीय लोग घायल
चिकित्सकों से जाना घायल छात्रों का हाल: पूर्व उप मुख्यमंत्री ने गर्दन में गोली लगने से घायल छात्र से एम्बुलेंस में ही शीशा खोल कर बातचीत की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वे वार्ड के अंदर जाकर दो और घायल छात्रों से मिले और उनके चल रहे इलाज के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली. पता चला कि अभी एमआरआई और अल्ट्रासाउंड कराना है.
यह भी पढ़ें:अंबेडकर हॉस्टल के लड़कों ने लड़की को छेड़ा तो निकाली रायफल, फायरिंग केस में 3 गिरफ्तार: SSP
"अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा":इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सुशील मोदी ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. राजधानी पटना की ह्रदय स्थली महेंद्रू जैसे इलाके में दलित छात्रों के ऊपर गोलीबारी की जाती है. प्रशासन को इसकी जानकारी भी नहीं होती. उन्होंने बताया कि जब इस मामले को लेकर थाने में फोन किया तो थाना से कहा गया कि गोलीबारी नहीं हुई है. इसके बाद जनक राम से बातचीत की और मामले को कंफर्म कराया.
"छात्रावास में डर के साए में रह रहे छात्र":सुशील मोदी ने आगे कहा कि एक छात्र की हालत गंभीर है. उसके गर्दन में गोली लगी है. उसे इमरजेंसी में सर्जरी के लिए रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि छात्रावास में अब छात्रों को रहने में डर लग रहा है. ऐसे में प्रशासन को वहां सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी करनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि वे इस मामले पर चाहते हैं कि पुलिस प्रशासन एससी-एसटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई करें. प्रदेश में बढ़ती हुई आपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है.