पटना:हाल ही में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज करवाया था. उनके बयान को लेकर सुशील मोदी ने पटना सिविल कोर्ट में केस दर्ज करवाया था. इस मामले में आज सुशील मोदी ने अपना स्टेटमेंट भी कोर्ट में दर्ज करवा दिया है.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने मामला दर्ज करवाते हुए अपना बयान दर्ज करवाया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिविल कोर्ट में हमने अपना बयान दर्ज करवाया है, जिसमें हमने कहा है कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के सभी मोदी को चोर कह कर संबोधित किया है. राहुल गांधी के इस बयान के बाद हम बहुत आहत हुए हैं. लोग मेरा अब मजाक उड़ा रहे हैं. चुनावी सभा में चल रहे हैं प्रचार के लिए जाता हूं, तो वहां पर लोग मुझे शक की निगाहों से देखते हैं क्योंकि राहुल गांधी एक प्रतिष्ठित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
कोर्ट से निकलते सुशील कुमार मोदी राहुल की बात को लोग गंभीरता से लेते है- सुमो
सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी की बात को लोग बहुत गंभीरता से लेते हैं और ऐसे व्यक्ति ने देश के सारे मोदी को चोर कह कर संबोधित किया हैं. लोग अब शक की निगाहों से देखने लगे हैं. इसलिए हमने राहुल गांधी के ऊपर मानहानि का मुकदमा किया है. उन्होंने बताया कि आईपीसी धारा 499/500 मुकदमा दर्ज करवाया है. साथ ही मैंने कोर्ट से आग्रह भी किया है कि इन विषयों को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सम्मन जारी किया जाए. यदि वह कोर्ट के संबंध पर हाजिर नहीं होते हैं, तो उनको खिलाफ वारंट जारी किया जाए. इस मुकदमा में लगभग 2 साल की सजा है.
'स्वतंत्रता का मतलब ये नहीं'
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता का ये मतलब नहीं है कि आप किसी को कुछ भी बोले. उनके पास किसी तरह का कोई प्रमाण नहीं है और केवल एक मोदी के कारण वह सारे मोदी को चोर कैसे कर सकते हैं. हमने वीडियो क्लिप और पेपर कटिंग के माध्यम से कोर्ट में अपील की है. कोर्ट के सामने सारे सबूत दिए हैं. इसलिए कोर्ट से हमारी मांग है कि राहुल गांधी के पर कार्रवाई की जाए. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कोर्ट में हमसे पूछताछ हुई. हमने अपनी सारी बातें कोर्ट के सामने रखी हैं.
ये है पूरा मामला
लोकसभा चुनाव प्रचार में केरल में आयोजित सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए राफेल मामले को लेकर कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी चोर हैं. देख लीजिए नीरव मोदी चोर है, ललित मोदी चोर है. साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर देश में मोदी ही चोर क्यों होते हैं. जिसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आहत होकर सिविल कोर्ट में मामला दर्ज करवाया था.