नई दिल्ली: दिल्ली में वनवास खत्म करने के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कम समय बाकी है. ऐसे में भाजपा के तमाम दिग्गज नेता जमीनी स्तर पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं. केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली में जनसभाएं कर रहे हैं.
बल्लीमारान से लता सोढ़ी चुनावी मैदान में
बल्लीमारान विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने लता सोढ़ी को चुनावी मैदान में उतारा है. इस विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. क्योंकि एक तरफ कांग्रेस पार्टी ने पांच बार बल्लीमारान से विधायक रह चुके हारून यूसुफ को उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने इमरान हुसैन को दोबारा टिकट दिया है.
दूसरे राज्यों से भी पहुंच रहे बीजेपी नेता
सोमवार को लता सोढ़ी के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. जबकि मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सदर बाजार क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया और जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की. जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती. केजरीवाल सरकार द्वारा 5 सालों में जितना काम किया गया है अगर भाजपा को दिल्ली की जनता मौका देती है तो उससे दोगुना काम हम केवल एक वर्ष में कर कर दिखाएंगे.
सुशील मोदी ने कहा कि यह चुनाव नागरिकता संशोधन कानून के समर्थक और विरोधियों के बीच का चुनाव है और दिल्ली की जनता को तय करना है कि नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन करने वालों की या विरोध करने वालों की सरकार चाहिए.