पटनाः डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के निशाने पर हैं. पीके ने सुशील मोदी पर ट्वीट कर सियासी पारा बढ़ा दिया है. वहीं, सुशील मोदी ट्विटर पर अपने विरोधियों के खिलाफ लगातार हमलावर है. शनिवार को ट्वीट कर सुमो ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लिया.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने लिखा, 'जिन्होंने 29 साल की उम्र में करोड़ों रुपये की 54 बेनामी संपत्तियां, बिना किसी रोजगार-नौकरी के हासिल कर लिया, पहली बार विधायक बनने पर बिना किसी अनुभव के उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार कर लिया और पद से हटने पर भी 46 एसी वाले सरकारी बंगले में जमे रहने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक मुकदमा लड़ा. वे किस मुंह से पार्टी नेताओं को त्याग का उपदेश दे रहे हैं. उन्हें कौन बताये कि उपदेश देने से पहले स्वयं उदाहरण प्रस्तुत करना पड़ता है.'