बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश को RJD के ऑफर पर बोले सुरेश शर्मा, कहा- जो खुद हाशिए पर हैं वो न्योता दे रहे हैं

मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार विकास के लिए जाने जाते हैं. देश में नरेंद्र मोदी विकास पुरुष के तौर पर देखे जाते हैं तो बिहार के विकास पुरूष नीतीश कुमार हैं.

मंत्री सुरेश शर्मा

By

Published : Jun 5, 2019, 7:58 PM IST

पटना: राजद की तरफ से नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने के ऑफर के सवाल पर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुरेश कुमार शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तंज कसते हुये कहा कि राजद की जमीन समाप्त हो गई है. सुरेश शर्मा ने कहा कि जो भी राजद नेता जदयू को अपने साथ आने की पेशकश दे रहे हैं वो खुद हाशिये पर हैं. नीतीश कुमार को शिवानंद तिवारी का RJD के साथ आने के ऑफर पर सुरेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन अटूट है.

मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार विकास के लिए जाने जाते हैं. देश में नरेंद्र मोदी विकास पुरुष के तौर पर देखे जाते हैं तो बिहार के विकास पुरूष नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश जब महागठबंधन के साथ गए थे तब बिहार में विकास रुक गया था और फिर से जब दोबारा वे एनडीए में आये तो बिहार ने विकास की रफ्तार पकड़ ली. सुरेश शर्मा ने कहा- नीतीश एनडीए में रहेंगे, बीजेपी और जदयू का गठबंधन अटूट है, बिहार में हम लोग साथ रहेंगे, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे और हम लोग साथ में काम करते रहेंगे.

नाराज हैं नीतीश कुमार

सुरेश शर्मा ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव समय पर होंगे और नीतीश एनडीए में रहकर ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि पिछले दिनों कई घटनाक्रम हुए जिससे नीतीश कुमार बीजेपी से खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं. इसकी शुरूआत हुई नई मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के साथ हुई थी.

संवाददाता शशांक से बातचीत करते मंत्री सुरेश शर्मा

जाने पूरी घटनाक्रम:

  • नये मोदी कैबिनेट में जदयू ने एक मंत्री पद लेने से किया इनकार. जदयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में नहीं हुआ शामिल.
  • बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार में बीजेपी का कोई विधायक मंत्री नहीं बना.
  • बीजपी और जदयू के नेता एक-दूसरे की इफ्तार पार्टी में शरीक नहीं हुए.
  • राजद की तरफ से लगातार नीतीश को ऑफर दिया जा रहा है.
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का ट्वीट के माध्यम से नीतीश कुमार पर तंज.
  • नीतीश कुमार का गिरिराज सिंह पर पलटवार.
  • ट्वीट के बवाल के बाद अमित शाह का गिरिराज सिंह की क्लास लगाने की खबर.

नीतीश को राजद के साथ आने का न्योता

इन सभी घटनाक्रमों से राजनीतिक पंडित बिहार की सियासत में नया समीकरण देख रहे हैं. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने भी कह दिया है कि अगर नीतीश कुमार एनडीए से अलग होते हैं तो राजद उनका साथ देगी. इसके अलावा धारा 370 सहित कई अन्य मुद्दे हैं जिनपर राजद और जदयू एकमत हैं. इसके अलावा राजद के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह भी नीतीश कुमार की इस नाराजगी को भुनाने की कोशिश में हैं. उन्होंने भी जदयू प्रमुख को राजद के साथ आने का न्योता दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details