बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के लिए छात्र संगठनों ने किया सोशल मीडिया पर प्रोटेस्ट

बिहार में कोरोना संक्रमण देखेत हुए अब सोशल मीडिया के जरिए प्रोटेस्ट किया जा रहा है. इस प्रोटेस्ट में छात्र संगठनों द्वारा डॉ. कफील खान, पीयू अध्यक्ष मनीष कुमार, रेप पीड़िता की सहयोगी को बिना शर्त रिहाई की मांग करते हुए पोस्टर जारी किया गया है.

etv bharat
छात्र संगठनों ने किया सोशल मीडिया पर प्रोटेस्ट.

By

Published : Jul 27, 2020, 8:00 AM IST

पटना: लॉकडाउन में अब सोशल मीडिया के जरिए प्रोटेस्ट किया जा रहा है. छात्र संगठन एआईएसएफ और एआईवाईएफ द्वारा सात दिवसीय सोशल मीडिया प्रोटेस्ट का आयोजन किया गया है, जिसकी शुरुआत चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक के जन्मदिन के अवसर पर की गई थी. इसके तीसरे दिन सभी ने डॉ. कफील खान, पीयू अध्यक्ष मनीष कुमार, रेप पीड़िता की सहयोगी को बिना शर्त रिहा करने की मांग करते हुए पोस्टर जारी किया.

नहीं रहा मिल रहा किसी को रोजगार
AISF राज्य सचिव सुशील कुमार ने बताया कि लॉकडाउन को देखते हुए हम सोशल मीडिया पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इससे हम बिना संक्रमण के खतरे के प्रोटेस्ट सकेंगे और सरकार तक अपनी बातों को पहुंचा सकेंगे. बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है, शिक्षा व्यवस्था का भी वहीं हाल है रोजगार किसी को मिल नहीं रहा. हर वर्ग के लोग और युवा इस कारण काफी परेशान हैं.

सरकार से हैशटेग के जरिए पूछेंगे सवाल
इस सोशल मीडिया प्रोटेस्ट के जरिए हम हर दिन सरकार से हैशटेग के जरिए सवाल पूछेंगे और पोस्टर भी जारी करेंगे. आज हमने सरकार से निर्दोषों को जेल से रिहा करने की मांग की है साथ ही सेडिशन एवं यूपीए जैसे काले कानून को खत्म करने की भी मांग की है और सरकार से कई सवाल भी पूछे हैं. इस सोशल मीडिया प्रोटेस्ट में काफी संख्या में युवा जुड़ रहे हैं और अपने हक के सवालों को सरकार से पूछ रहे हैं और सरकार से जवाब मांग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details