पटना: तेज प्रताप से मिलने पहुंचे छात्रों ने मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं तेज प्रताप ने भी पुलिस के पास सरकारी बॉडीगार्ड से मारपीट और हथियार छीनने का एफआईआर दर्ज कराया है.
सचिवालय थाना पहुंचे छात्र बॉडीगार्ड पर मारपीट का आरोप
पटना यूनिवर्सिटी के फर्स्ट काउंसलर मनोरंजन कुमार राजा ने तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगाया कि छात्र राजद प्रभारी सृजन स्वराज ने उन लोगों को तेज प्रताप यादव से मिलने बुलाया था. इसी दौरान उनके सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया और जमकर मारपीट की.
छात्रों पर हूटिंग का आरोप
वहीं छात्र राजद के प्रभारी सृजन स्वराज ने बताया कि छात्रों को मिलने के लिए बुलाया गया था. इसी दौरान छात्र गेट पर हूटिंग करने लगे और अभद्र व्यवहार करने लगे और उन्हें मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए. जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीनने का भी प्रयास किया.
दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
फिलहाल दोनों तरफ से पटना के सचिवालय थाने में मामला दर्ज करवाया गया है, पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.