बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना लॉ कॉलेज की मान्यता को लेकर छात्रसंघ की चेतावनी, BCI में तालाबंदी कर करेंगे उग्र प्रदर्शन

छात्र संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसकी मान्यता पर जल्द विचार नहीं किया गया तो सभी छात्र उग्र आंदोलन करने को मजबूर हैं. छात्रों ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया में तालाबंदी भी की जा सकती है. इसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ बार काउंसिल ऑफ इंडिया ही होगी.

पटना लॉ कॉलेज

By

Published : Jul 13, 2019, 6:15 PM IST

पटना:पटना लॉ कॉलेज की मान्यता खतरे में है. इसके विरोध में छात्रसंघ प्रदर्शन कर रहा है. एआईएसएफ, छात्र जाप, राजद छात्रसंघ ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कॉलेज को स्थाई मान्यता नहीं दी गई, तो सभी छात्र बार काउंसिल ऑफ इंडिया में तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन करेंगे.

हर साल होता है निरीक्षण
दरअसल, प्रत्येक तीन साल पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से पटना लॉ कॉलेज का निरीक्षण किया जाता है. उसके बाद उसे स्थाई मान्यता दी जाती है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से इस बार मान्यता नहीं देने से नाराज छात्र संघ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

लॉ कॉलेज की मान्यता को लेकर छत्रसंघ का प्रदर्शन

छात्रों के भविष्य को है खतरा
छात्रों के अनुसार इस कॉलेज से पढ़ाई कर तकरीबन सात चीफ जस्टिस पटना हाईकोर्ट में है. छात्रों ने कहा कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी इसी कॉलेज से पढ़ाई की है. लेकिन आज इस कॉलेज को स्थाई तौर पर मान्यता नहीं दी जा रही है. इस कारण 300 से अधिक छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.

उग्र आंदोलन की चेतावनी
छात्र संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसकी मान्यता पर जल्द विचार नहीं किया गया तो सभी छात्र उग्र आंदोलन करने को मजबूर हैं. छात्रों ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया में तालाबंदी भी की जा सकती है. इसकी जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ बार काउंसिल ऑफ इंडिया ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details