पटनाःराजधानी में बुधवार को जेडीयू छात्र संघ के उपाध्यक्ष कन्हैया कौशिक को न्याय दिलाने के लिए लिए विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया. यह इनकम टैक्स गोलंबर पर किया गया. इस दौरान संगठनों ने छात्र नेता के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
पटनाः छात्र नेता कन्हैया को न्याय दिलाने के लिए विभिन्न छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन
सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कन्हैया कौशिक के हत्यारे कुश सिंह की गिरफ्तारी नहीं होती है तो संपूर्ण बिहार में देशव्यापी आंदोलन छेड़ दिया जाएगा. छात्र इसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने कहा कि अगर जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम पूरे बिहार को बंद करा देंगे. उन्होंने कहा कि जब छात्र नेता ही सुरक्षित नहीं है प्रदेश में तो यह सरकार चुनाव किसके भरोसे लड़ेगी. भागवत शर्मा ने कहा कि जब तक छात्र नेता के हत्यारे कुश सिंह की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक छात्र जेडीयू में कोई भी सदस्यता ग्रहण नहीं करेगा.
गोली मारकर हत्या
विभिन्न छात्र संगठनों ने कन्हैया कौशिक को न्याय की मांग को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर वे लोग पूरे राज्य में देशव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे. बता दें कि इसी साल 10 मार्च को जेडीयू के छात्र नेता कन्हैया कौशिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के 5 महीने बीतने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिससे सभी छात्र संगठनों में काफी आक्रोश है.