पटनाः राजधानी स्थित एम्स के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का फैसला फिलहाल टाल दिया है. डॉक्टरों ने सरकार को 18 अगस्त का समय दिया है. तब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो हड़ताल पर जाने की चैतावनी दी है. जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार यानी आज से ही हड़ताल पर जाने वाले थे.
पटना AIIMS के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल टली, मांग पूरी करने के लिए 18 अगस्त तक का दिया समय
पटना एम्स के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल को फिलहाल टाल दिया है. एम्स प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरी करने के लिए 18 अगस्त तक का समय मांगा है.
गुरुवार को एम्स के निदेशक के साथ आरडीए के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. जिसमें सभी मांगों पर चर्चा की गई. सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को एम्स में विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में प्रतिनियुक्त किए जाने वाली नोटिस को निरस्त करने की मांग की गई है. इसके लिए एम्स प्रशासन ने 18 अगस्त तक का समय मांगा है.
18 अगस्त तक का दिया समय
जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वर्तमान में कार्यरत 21 सीनियर रेजिडेंट को विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. जिसके चलते यहां कार्यरत 21 डॉक्टरों का सीनियर रेजिडेंसी का टर्म अधूरा रह जाएगा. इसके चलते उन्हें भविष्य में काफी परेशानियों का सामना करना पर सकता है. उन्होंने कहा कि 18 अगस्त तक मांग पूरी नहीं की जाएगी तो अनिश्चित कालिन हड़ताल किया जाएगा.