पटनाः बिहार में कुढनी उपचुनाव का परिणाम आने के बाद सिसासी खिचड़ी पकनी शुरू हो गई है. उपचुनाव में जदयू को मिली करारी हार के बाद महागठबंधन के अंदर खींचतान दिखने लगा है. जहां आरजेडी के पूर्व विधायक अनिल साहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कहा गया है. हम ने कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग तेज कर दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर चुनाव से सीख लेने की सलाह दी थी. तो दूसरी ओर बीजेपी नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंःकुढ़नी उपचुनाव के नतीजों से बिहार में हलचल, 2024 और 2025 में क्या होगा इसका असर..?
सचेत नहीं हुए तो मुश्किलें बढ़ेगीःराजनीतिक विश्लेषक का मानना है कि जिस प्रकार से महागठबंधन नेताओं की मांग शुरू हुई है. जल्द ही महागठबंधन के घटक दल सचेत नहीं हुए तो उनकी मुश्किलें बढ़ेगी. हालांकि जदयू के तरफ से कहा जा रहा है कि महागठबंधन में कोई खींचतान नहीं होगी. प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि अनिल सहनी जैसे नेताओं के बयान पर हम लोग ध्यान नहीं देते हैं अति पिछड़ों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जितना काम किया है उतना किसी ने नहीं किया.
कोआर्डिनेशन कमेटी बनेः हम की ओर से कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग तेज कर दी गई है. वहीं आरजेडी के पूर्व विधायक अनिल साहनी ने नीतीश कुमार से ही इस्तीफे की मांग की है. कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के तरफ से भी नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा जा रहा है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी सीएम से इस्तीफा देने की मांग की है.