बिहार

bihar

ETV Bharat / state

STET exam 2023: बिहार में आज से शुरू होगी एसटीईटी परीक्षा, साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी देंगे ऑनलाइन एग्जाम

बिहार में आज से एसटीईटी परीक्षा शुरू होने जा रही है, जो15 सितंबर तक चलेगी. प्रदेश में एसटीईटी की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार बोर्ड
बिहार बोर्ड

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 7:58 AM IST

पटना :एसटीईटी 2023की परीक्षा आज 4 सितंबर से पूरे प्रदेश में शुरू हो रही है. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. जहां भी ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा मौजूद है वहीं पर एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र अभ्यर्थियों के शहरों में ही बनाए गए हैं, जहां पर ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा है.

ये भी पढ़ेंःBPSC Exam : शिक्षक बहाली परीक्षा में CTET अपियरिंग अभ्यर्थियों को भी मिले मौका, छात्रों की मांग

ऑनलाइन होगी सभी परीक्षाः परीक्षा में 150 अंकों के सवाल होंगे और सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. सभी एग्जाम ऑनलाइन होंगे. पेपर-1 में हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला और नृत्य विषय होगें, जिनमें अभ्यर्थी को किसी एक विषय का चयन करना होगा.

15 सितंबर तक चलेगी परीक्षा : जानकारी के मुताबिक एसटीईटी परीक्षा 4 सितंबर से शुरू हो कर 15 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में ली जाएगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का पहुंचना अनिवार्य है.

परीक्षा में बैठेगें साढ़े तीन लाख अभ्यर्थीःबिहार बोर्ड की ओर से आयोजित STET-2023 में साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब बोर्ड एक साथ 46 विषयों की एसटीईटी परीक्षा एक साथ लेने जा रहा है. उसमें पेपर एक में 17 विषय और पेपर दो में 29 विषय शामिल हैं. सभी सेंटर पर शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. लड़कियों को नेलपॉलिश और मेंहदी लगाकर आना मना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details