पटना:एसटीईटी 2019 के क्वालिफाइड अभ्यर्थीक्वालिफाइड सर्टिफिकेट जारी करने की मांग को लेकर बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) के गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. ये लोग अपनी मांगों को लेकर आए दिन बीएसईबी कार्यालय के सामने पहुंचकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने अपने प्रदर्शन में उग्रता दिखाई. अभ्यर्थियों ने बीएसईबी के गेट को तोड़ने का भी प्रयास किया. सैकड़ों की तादाद में विभिन्न जिलों से एसटीइटी अभ्यर्थी प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हुए थे. ऐसे में स्थानीय कोतवाली थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मौके पर पहुंचकर दर्जनभर छात्रों को हिरासत में लिया और प्रदर्शन खत्म कराया.
ये भी पढ़ें: बोले शिक्षा मंत्री: STET अभ्यर्थियों को कुछ लोग कर रहे गुमराह, पात्रता हमेशा रहेगी बरकरार
छात्रों का कहना था कि पिछले वर्ष 12 मार्च को उन लोगों का रिजल्ट आ गया और वह सभी क्वालिफाइड हैं लेकिन क्वालिफाइड होने का उन लोगों के पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है. इस वजह से उन्हें प्राइवेट स्कूल में भी आसानी से नौकरी नहीं मिल रही है और क्वालिफाइड होने का वह लाभ नहीं ले पा रहे हैं. इन्हीं मांगों को लेकर वह प्रदर्शन करने पहुंचे थे. जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है और दर्जनभर छात्रों को गिरफ्तार किया है.
प्रदर्शन कर रहे एसटीईटी 2019 के अभ्यर्थी कुंदन कुमार ने बताया कि वह पिछले एक साल से परेशान है. रिजल्ट में सुधार कर क्वालिफाइड सर्टिफिकेट जारी करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन करने पहुंच रहे हैं लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से बार-बार उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. छात्र हित में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति फैसला नहीं ले रहा है.