बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी यादव- नीतीश सरकार को नहीं है बिहार के युवाओं की चिंता, भगवान भरोसे हैं बेरोजगार

बजट सत्र के दौरान आरजेडी ने बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की थी. इस बाबत शुक्रवार को विधानसभा में राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि बिहार में ये नीति लागू नहीं होगी. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट
पटना से अविनाश की रिपोर्ट

By

Published : Feb 28, 2020, 5:29 PM IST

पटना: नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार की ओर से डोमिसाइल नीति लागू नहीं करने के सवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सरकार को बिहार के युवाओं की चिंता नहीं है. तेजस्वी ने कहा बिहार के 50 प्रतिशत युवा पलायन करने के लिए मजबूर हैं. नीतीश सरकार में बेरोजगार भगवान भरोसे हैं. सरकार के पास बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई ब्लूप्रिंट नहीं है. डोमिसाइल नीति नहीं होने के कारण बाहर के लोग यहां की नौकरियों में अधिक से अधिक स्थान प्राप्त कर लेते हैं.

तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी के सवाल पर नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश की. विधानसभा में डोमिसाइल नीति को लेकर पार्टी के विधायक की ओर से ध्यानाकर्षण भी लाया गया था. लेकिन सरकार ने साफ कर दिया कि बिहार में डोमिसाइल नीति लागू नहीं करेंगे. तेजस्वी यादव ने इसको लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल में बिहार में कल कारखाने नहीं खुले. बिहार में कई विभागों में पद खाली पड़े हैं लेकिन सरकार उसे भर नहीं रही है. बीपीएससी एग्जाम भी ले रहा है, तो वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है. ऐसे में बिहार के युवा भगवान भरोसे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के लिए नीतीश कुमार और सुशील मोदी जिम्मेवार हैं.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

'बिहार का हर दूसरा आदमी रोजी-रोटी के लिए कर पलायन'
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि हम लोगों की सरकार बनी, तो डोमिसाइल नीति लागू करेंगे. हम लोग बेरोजगारी को लेकर चिंतित हैं. बेरोजगारी आज प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या है. बिहार का हर दूसरा आदमी रोजी रोटी के लिए पलायन करने को मजबूर है.

विधानसभा के बाहर तेजस्वी ने की प्रेस वार्ता

क्या है डोमिसाइल नीति?
डोमिसाइल नीति के मुताबिक सभी सरकारी नौकरियों या प्राइवेट नौकरियों में राज्य के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. झारखंड में इस नीति के लागू करने को लेकर काफी विवाद उठा. अब बिहार में डोमिसाइल नीति को लागू करने की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details