बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले LJP सांसद रामचंद्र- समस्तीपुर से तैयारी है जोरों पर, बस हरी झंडी दिखा दें चिराग

बिहार में एनडीए गठबंधन के सहयोगी दलों में से एक लोजपा को सूबे में लोकसभा की 6 सीटें मिली हैं. इन सीटों पर पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा मात्र शेष हैं.

रामचंद्र पासवान

By

Published : Mar 18, 2019, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/पटना: एलजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और समस्तीपुर से सांसद रामचंद्र पासवान ने कहा कि पार्टी के हिस्से में आयी 6 सीटों पर प्रत्याशी कौन होंगे. इसका ऐलान जल्द होगा. आज प्रत्याशियों का ऐलान हो जाता, लेकिन गोवा के सीएम पर्रिकर के निधन की वजह से ऐलान नहीं किया गया.

सांसद रामचंद्र ने कहा कि एलजेपी संसदीय बोर्ड के चेयरमैन चिराग पासवान को सीटों पर उम्मीदवारों के चयन का फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है. समस्तीपुर सीट से अपनी प्रबल दावेदारी पेश करते हुए रामचंद्र ने कहा कि तैयारियां जोरों पर हैं. मैं समस्तीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ूंगा या नहीं इसका फैसला भी चिराग पासवान ही लेंगे.

जानकारी देते सांसद रामचंद्र पासवान

वहीं, सूत्रों के अनुसार हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, जमुई से चिराग पासवान, वैशाली से वीणा सिंह, नवादा से वीना देवी चुनाव लड़ सकती हैं. खगड़िया से महबूब अली कैसर भी चुनाव लड़ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details