पटना: बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि लालू यादव एक कैदी हैं और जेल के अंदर कैदी के साथ जो व्यवहार होने चाहिए. जेल प्रशासन कर रहा है. बता दें कि राजद विधायक भोला यादव ने शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि जेल मैनुअल में कहीं नहीं लिखा है कि एक कैदी को सिर्फ सप्ताह में 1 दिन 3 व्यक्तियों से मुलाकात करनी है.
भोला यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, 'कहीं न कहीं झारखंड सरकार और जेल प्रशासन दुर्भावना से ग्रसित होकर इस तरह की बात कर रही है.' इसका जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि झारखंड में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. जिस तरह से लालू यादव सजा भुगत रहे हैं. जेल में हैं. निश्चित तौर पर कोर्ट ने उसी तरह का रूल रेगुलेशन बनाया है और कोर्ट का जो बनाया हुआ नियम है उसके अनुसार झारखंड सरकार और जेल प्रशासन कर रही है.
प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राजद के जो नेता यह आरोप लगाते हैं कि झारखंड सरकार या जेल प्रशासन ने अपने नियम के तहत लालू यादव से सिर्फ साप्ताहिक मुलाकात तीन लोगों को करने दे रही है. यह गलत है. यह कोर्ट का फैसला है और कोर्ट के फैसले का ही पालन झारखंड सरकार कर रही है.
कोर्ट से अनुमति लेकर रोजाना मिलें- प्रेम रंजन पटेल
प्रेम रंजन ने कहा कि अगर वह जेल मैनुअल की बात कर रहे हैं. और उन्हें किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका हो रही है. तो इसके लिए कोर्ट में जाएं और इस पर कोर्ट निर्णय लेगी. कोर्ट से इजाजत ले लें फिर प्रतिदिन लालू यादव से मिलें. उन्होंने साफ-साफ कहा कि यह बातें राजद के लोग ऐसे ही कर रहे हैं. राजद के लोगों को गलत बयानबाजी करने की आदत हो रही है. लालू यादव एक कैदी हैं. कैदी के रूप में वो इलाज के लिए अस्पताल में भले ही रह रहे हो लेकिन कोर्ट ने जिस तरह का आदेश दिया है. उस आदेश का ही पालन झारखंड सरकार और जेल प्रशासन कर रहा है. राजद का यह आरोप बेबुनियाद है.