पटना: बिहार में बाढ़ को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम नीतीश कुमार से बात की है. उन्होंने सीएम नीतीश से केंद्र की तरफ से हर संभव मदद करने की बात कही है. पीएम ने कहा है कि जितनी आवश्यकता होगी, केंद्र सरकार बिहार की मदद करेगी.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिति के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीशकुमार जी से बात की. प्रभावितों की सहायता के लिए एजेंसियां स्थानीय प्रशासन के साथ काम कर रही हैं. केंद्र हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है, जिसकी आवश्यकता हो सकती है.
ये रहा पीएम मोदी का ट्वीट...
एक्टिव मोड में बिहार सरकार
बिहार में मूसलाधार बारिश के बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिले जलमग्न हैं. वहीं, सीएम नीतीश लगातार समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहें हैं. वहीं, जगह-जगह एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. पटना में सोमवार को हेलीकॉफ्टर से खाद्य और राहत सामग्री बांटी गई.
पटना की स्थिति...
पटना के राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरानगर, संजय नगर, अशोक नगर, रामकृष्णानगर, संदलपुर और श्रीकृष्णापुरी में सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है.