बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस वजह से BJP अभी नहीं मनाएगी कोई स्वागत कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मुजफ्फरपुर में हो रही बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ऐलान किया कि पार्टी इस दुखद घड़ी में 15 दिन तक कोई स्वागत कार्यक्रम नहीं करेगी.

statement-of-nityanand-rai-on-acute-encephalitis-syndrome

By

Published : Jun 15, 2019, 4:11 PM IST

पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय मंत्री बनने के बाद पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे, यहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मुजफ्फरपुर में हो रही बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा मैं अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर मुजफ्फरपुर जा रहा हूं. 15 दिनों तक पार्टी कोई स्वागत कार्यक्रम नहीं मनाएगी.

नित्यानंद राय ने कहा कि बीजेपी परिवार इस मामले से काफी आहत है. बिहार में बच्चों की मौतें शोध का विषय है.

नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री

चमकी पर नित्यानंद

  • बच्चों की मौत पर आहत हूं.
  • जो बच्चे बुखार से पीड़ित हैं, उनके लिए केंद्र और सरकार सक्रिय है.
  • कुछ मामले उजागर हुए हैं. रिसर्च किया जा रहा है.
  • रिसर्च किया जा रहा है कि मौतें क्यों हो रही हैं.
  • गर्मी के मौसम में लीची खाने से बुखार का असर क्यों.
  • लीची के उत्पादन वाले क्षेत्रों में ही चमकी से बच्चे प्रभावित होते हैं.
  • भारत सरकार और राज्य सरकार तत्परता लगी है.
  • कल फिर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्य स्वास्थ्य मंत्री मुजफ्फरपुर जाएंगे.
  • आज के सारे कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. मैं मुजफ्फरपुर जा रहा हूं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी ने मुझसे उम्मीद कर गृह मंत्रालय सौंपा है. निश्चित तौर पर देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हमारी कोशिश रहेगी कि बिहार का नाम होता रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहारियों से हमें काफी लगाव है. बिहार का हूं, बिहार की मिट्टी से लगाव है. निश्चित तौर पर जितना कुछ बन सकेगा, बिहार के लिए करता रहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details