पटना:राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने आज नीतीश मंत्रिमंडल के 8 नए मंत्रियों को शपथ दिलायी है. शपथ ग्रहण समारोह में बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद थे. तो, वहीं सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित मंत्रियों ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि वो नीतीश कुमार के फैसले पर खरा उतरेंगे.
क्या बोलीं बीमा भारती...
पूर्णिया के रूपौली से विधायक बीमा भारती ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि 2020 में जेडीयू के सामने कोई चुनौती नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है. एनडीए की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कोई भी विभाग मिले, बीमा मन लगाकर जनता का विकास करेंगी.
प्रतिक्रिया देते नवनिर्वाचित मंत्री सीएम के विश्वास पर खरा उतरूंगा- नरेंद्र नारायण यादव
बिहार के मधेपुरा के आलमनगर से विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सीएम नीतीश का विशेषाधिकार है, वो जो भी जिम्मेदारी देंगे, उस पर खरा उतरूंगा. समय के साथ जो भी नीतियां है, उन्हें जनता तक पहुंचाना है. 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम विकास के मुद्दे के साथ जनता के बीच जाते हैं. जनता 2020 में हमारा साथ देगी.
'जो भी विभाग मिले, निर्वहन करेंगे'
वहीं, जल्दी-जल्दी में अशोक चौधरी ने कहा कि मुझे माननीय मंत्री जी द्वारा जो भी विभाग मिलेगा उसका निर्वहन करूंगा. अशोक चौधरी पहले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. पिछले साल उन्होंने जेडीयू ज्वॉइन की है. इससे पहले बिहार में गठबंधन की सरकार के समय अशोक पूर्व मानव संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं.