पटना: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हो गया है. इस पूरे सत्र के खत्म होने के बाद इस बात की चर्चा शुरू हुई कि सरकार इस मामले मे कितनी सफल रही. इस पूरे मामले में ईटीवी भारत संवाददाता ने संसदीय कार्य मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से खास बातचीत की.
'विपक्ष के सवालों का मिला जवाब'
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार ने पूरी कार्यवाही में विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया है. विपक्ष ने जिन मुद्दों को सदन में उठाया है. उसका शांतिपूर्वक सरकार ने जवाब दिया. विपक्ष हमेशा एक ही विषय पर विषयांतर दिखता रहा.