बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानसून सत्र की कार्यवाही खत्म होने पर बोले मंत्री श्रवण कुमार- विपक्ष के सभी सवालों का सरकार ने दिया जवाब

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार ने पूरी कार्यवाही में विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया है. विपक्ष ने जिन मुद्दों को सदन में उठाया है. उसका शांतिपूर्वक सरकार ने साई दी है.

श्रवण कुमार

By

Published : Jul 27, 2019, 3:21 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हो गया है. इस पूरे सत्र के खत्म होने के बाद इस बात की चर्चा शुरू हुई कि सरकार इस मामले मे कितनी सफल रही. इस पूरे मामले में ईटीवी भारत संवाददाता ने संसदीय कार्य मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से खास बातचीत की.

'विपक्ष के सवालों का मिला जवाब'
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार ने पूरी कार्यवाही में विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया है. विपक्ष ने जिन मुद्दों को सदन में उठाया है. उसका शांतिपूर्वक सरकार ने जवाब दिया. विपक्ष हमेशा एक ही विषय पर विषयांतर दिखता रहा.

श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

तेजस्वी यादव रहे नदारद
इस बातचीत में उन्होंने तेजस्वी यादव के सदन में गायब रहने की चर्चा की. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी के बड़े नेता होने के बावजूद सदन से ओझल रहे. इस पूरी कार्यवाही में आरजेडी अलग-अलग खेमे में नजर आई.

इन मुद्दों पर सीएम ने दी सफाई
उन्होंने कहा कि सदन में चमकी बुखार पर भी चर्चा हुई. सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री ने इसपर सफाई दी. इसके साथ ही बाढ़ समस्या पर भी चर्ची की गई. विपक्ष के इस सवालों का सरकार ने बखूबी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details