पटना: लोजपा कार्यालय में हुई आपात बैठक पर लोजपा विधायक राजू तिवारी ने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से सभी से विचार विमर्श करने के लिए रखी गई थी. कोरोना काल के इस घड़ी में लोगों की सुरक्षा कैसे हो इस पर मुख्य रूप से चर्चा की गई, जिसमें सभी ने अपनी बातों को रखा और राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों को सुना. जनता की लाशों पर चुनाव नहीं होना चाहिए.
राजू तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में जांच बढ़ाए जाने की बात कही थी, जिसको पार्टी ने रिट्वीट किया था. जिस पर जदयू सांसद ललन सिंह ने कालिदास तक कह दिया. हम सभी से हाथ जोड़कर कहना चाहते हैं कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना करें.
राजू तिवारी, लोजपा विधायक उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शुरू से ही जनता को प्राथमिकता देते हैं. सरकार की जो कार्य बेहतर होती है. उसकी तारीफ भी करते हैं, जहां कमी होती है. उसको उजागर भी करते हैं ताकि चीजें सुधर जाए. लेकिन इसमें भी अगर किसी को बुरा लगता है तो कुछ नहीं किया जा सकता. और अगर कोई कुछ कहता है, तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातों का अनादर कर रहा.
सभी सीटों पर तैयार है लोजपा
एलजेपी विधायक ने कहा कि हमें किसी से कोई शिकायत नहीं. हमारी पार्टी शुरू से ही सरकार को सुझाव देती आई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुझाव को माना भी है. लेकिन कुछ लोगों को बुरा लग जाता है. वहीं, राजू तिवारी ने यह भी कहा कि बिहार की कोई ऐसी पार्टी नहीं जो बूथ स्तर पर पूरी तरीके से तैयार हो. हमारी पार्टी 243 सीटों पर पूरी तरीके से तैयार है. लेकिन विधानसभा चुनाव में क्या होगा, इसका फैसला चिराग पासवान करेंगे. चुनाव तो होना ही है लेकिन हमारी पार्टी सिर्फ यही चाहती है कि जनता के लाशों पर चुनाव ना हो.